Meeting regarding preparations for the month of Sawan | सावन महीने की तैयारियों को लेकर बैठक: शिव मंदिर देवतालाब की व्यवस्थाओं पर चर्चा, मेला क्षेत्र में लागए जाएंगे सीसीटीवी – Mauganj News

मऊगंज जिले के ऐतिहासिक शिव मंदिर देवतालाब में श्रावण मास मेला व्यवस्था को लेकर क्षेत्रीय विधायक की मौजूदगी में जिला प्रशासन और मंदिर परिसर में बैठक का आयोजन किया गया।

.

बैठक में आवागमन व्यवस्था सुचारु रूप से बनाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में कहा गया कि ऐसी व्यवस्था बनाई जाए जिससे भगवान भोलेनाथ दर्शन और जलाभिषेक में श्रद्धालुओं को आसानी हो। प्रशासनिक अधिकारियों ने पुजारी से चर्चा कर आने वाली समस्याओं को जाना।

वहीं निर्देश दिए गए की दर्शन के लिए प्रवेश वनवे होगा यानी पूर्वी उत्तरी भाग से प्रवेश होकर शिवकुंड परिक्रमा होकर कतार वद्ध होकर सभी श्रद्धालु मंदिर के सामने बनाई गई। आधुनिक व्यवस्था के तहत जलाभिषेक करेंगे। इसके बाद कंट्रोल रूम के बगल से बाहर निकल जाएंगे।

सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी

क्षेत्रीय विधायक गौतम ने निर्देश दिए गए कि जिस स्थान यानी मंदिर के मुख्य द्वार से आधुनिक सिस्टम के तहत जलाभिषेक की व्यवस्था होगी। वहां ऊंचाई तैयार कर रैंप लगाया जाए। जिससे जलाभिषेक दौरान श्रद्धालु भगवान भोले के दर्शन भी कर सकें। साथ ही सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। सीसीटीवी कैमरे मंदिर परिसर से लेकर पूरे मेला क्षेत्र में लगाए जाएंगे।

माइक्रो इरिगेशन से शिवकुंड होगा लबालब

कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने कहा कि मंदिर परिसर एवं शिवकुंड में पर्याप्त जल व्यवस्था बनाए जाने के लिए माइक्रो इरिगेशन के पाइप लाइन से शिवकुंड को भरा जाएगा। जिससे निकट भविष्य में पानी की समस्याएं दूर होगी।

द्वारों के उद्घाटन के दिन दिवाली जैसा होगा माहौल

विधायक ने श्रद्धालु से कहा कि शिव धाम शिव धाम में जगह-जगह बनाए गए द्वारों का का उद्घाटन होना सुनिश्चित किया गया है। सभी क्षेत्रवासियों मेला परिसर के व्यापारियों से आग्रह है कि जिस दिन सभी द्वार का एक साथ उद्घाटन होगा, उस दिन शिवनगरी देवतालाब में दीपावली जैसा वातावरण निर्मित हो यानी पूरे मेला क्षेत्र को विशेष प्रकाश से सुसज्जित किया जाए।

24 घंटे तैनात रहेंगे स्वास्थ्य कर्मी

बैठक दौरान स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए गए की 24 घंटे आवश्यकता अनुसार दवाइयां स्टाफ के साथ स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मेला परिसर में ड्यूटी देंगे।

आयोजित बैठक दौरान क्षेत्रीय विधायक गिरीश गौतम, कलेक्टर अजय श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन, एसडीएम बीपी पांडे, तहसीलदार दीपक तिवारी मौजूद रहे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *