Meeting of Luhri Project Affected Committee held in Shimla | शिमला में लुहरी प्रोजेक्ट प्रभावित कमेटी की बैठक: लंबित मुद्दों पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी, बोले- नहीं मिला फसलों का मुआवजा – Rampur (Shimla) News

कमेटी में की बैठक में मौजूद लोग

हिमाचल किसान सभा लुहरी हाइड्रो प्रोजेक्ट प्रभावित कमेटी की बैठक बुधवार को नित्थर उपतहसील में हुई। इसमें प्रोजेक्ट प्रभावित किसानों के लंबित मुद्दों, स्थानीय समस्याओं और 26 नवंबर को निरमंड में प्रस्तावित प्रदर्शन पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।

.

बैठक में कमेटी के महासचिव देवकी नंद, उपाध्यक्ष कपिल ठाकुर और रेखा ने कहा कि परियोजना से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दे अब भी लंबित हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार, प्रशासन और सतलुज जल विद्युत निगम ने प्रभावितों की समस्याओं का समाधान नहीं किया, तो आंदोलन तेज किया जाएगा।

बैठक में मौजूद किसान

बैठक में मौजूद किसान

सर्वे के बाद नहीं मिला खराब फसलों का मुआवजा

नेताओं ने बताया कि फाटी देहरा, गड़ेच और बायल क्षेत्र में वर्ष 2022-23 और 2023-24 के फसल नुकसान के सर्वे पूरे हो चुके हैं, लेकिन प्रभावित परिवारों को अब तक मुआवजा नहीं मिला है। ग्राम पंचायत नित्थर के मकानों में आई दरारों का सर्वे होने के बावजूद क्षतिपूर्ति नहीं दी गई है। वहीं, ग्राम पंचायत दुराह के वार्ड डवारच, मलथा और दूरह में समझौता होने के बाद भी सर्वे न होने से ग्रामीणों में असंतोष है।

किसान सभा ने मांग की कि जिन क्षेत्रों में सर्वे पूरे हो चुके हैं, वहां प्रभावित परिवारों को तत्काल मुआवजा दिया जाए। साथ ही, जहां सर्वे लंबित हैं, उन्हें शीघ्र पूरा कर उचित कार्रवाई की जाए। इसके अलावा, परियोजना में जमीन देने वाले परिवारों को एकमुश्त राशि, स्थानीय युवाओं को रोजगार और मनरेगा के तहत प्रभावित क्षेत्रों में रोजगार उपलब्ध कराने की मांग भी दोहराई गई।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *