Meeting of ANM and supervisors at CHC Sirsia | सीएचसी सिरसिया में एएनएम और पर्यवेक्षकों की बैठक: अधीक्षक बोले – उच्च जोखिम वाली गर्भवती पाए जाने पर सीएचसी पर इलाज और परामर्श के लिए भेजें – Siddharthnagar News

सिद्धार्थनगर के भनवापुर क्षेत्र स्थित सीएचसी सिरसिया में अधीक्षक डॉ. शैलेंद्र मणि ओझा की अगुवाई में एएनएम और पर्यवेक्षकों की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य पर जोर दिया गया। डॉ. ओ

.

बैठक में डॉ. ओझा ने एएनएम को निर्देशित किया कि वे गृहभ्रमण और जांच के दौरान उच्च जोखिम वाले लक्षणों वाली गर्भवती महिलाओं को शीघ्र उपचार दिलवाएं। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने की बात कही कि माह के 1, 9, 16, और 24 तारीख को होने वाले एचआरपी क्लिनिक दिवस में निःशुल्क अल्ट्रासाउंड और अन्य स्वास्थ्य सेवाओं को लाभार्थियों तक पहुंचाया जाए।

पोलियो कार्यक्रम पर विशेष ध्यान

बीएमसी सूर्यदेव सिंह ने शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए संस्थागत प्रसव और नवजात बच्चों को आवश्यक टीके जैसे विटामिन K, ओपीवी, हेपेटाइटिस बी और बीसीजी की खुराक देने पर जोर दिया। इसके साथ ही, उन्होंने एएनएम से पोलियो कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की, ताकि इस अभियान से बच्चों का स्वास्थ्य बेहतर हो सके। बैठक में एएनएम तारामती, रेश्मा शर्मा, गुंजन मिश्रा, शालिनी, राहुल, मनोज, राजीव त्रिपाठी, रीना, बीना सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *