Meerut STF caught a truck of liquor in Hapur | मेरठ STF ने हापुड़ में पकड़ी एक ट्रक शराब: हिमाचल प्रदेश से बिहार ले जा रहे थे, 30 लाख रुपए आंकी जा रही कीमत – Meerut News

एसटीएफ ने मौके से यह ट्रक पकड़ा इसमें हो रही थी शराब सप्लाई

मेरठ STF ने हापुड़ के पिलखुवा से एक ट्रक शराब पकड़ी है। बताया जा रहा है कि कांवड़ यात्रा के दौरान रूट बंद होने के कारण अभी से यह शराब स्टॉक के लिए लाई जा रही थी। सूचना पर STF टीम ने पहले ही पकड़ लिया। हिमाचल प्रदेश से ट्रक भरकर शराब लाई गई थी, जिसकी सप्ल

.

4 लोगों को अरेस्ट किया गया

मौके से चार लोगों को हिरासत में लिया इसमें मुजफ्फरपुर बिहार का अरविंद और पंजाब तरनतारन निवासी सतनाम शामिल है

मौके से चार लोगों को हिरासत में लिया इसमें मुजफ्फरपुर बिहार का अरविंद और पंजाब तरनतारन निवासी सतनाम शामिल है

हापुड़ के पिलखुवा थाने में इसका मुकदमा दर्ज किया है, मौके से एसटीएफ ने 4 लोगों को अरेस्ट किया है। एसटीएफ मेरठ के एएसपी बृजेश कुमार सिंह ने बताया-एसटीएफ टीम को सूचना मिली थी कि अवैध तरीके से शराब की सप्लाई की जा रही है। ट्रक हापुड़ की तरफ से जा रहा है। सूचना पर टीम मौके पर गई।

तो हापुड़ पिलखुवा में हिमांचल की तरफ से एक ट्रक आ रहा था। इसमें शराब की 500 पेटी थी। इसमें 24हजार क्वार्टर थे। जिनकी कीमत 30 लाख रुपए के करीब है। यह शराब हिमाचल प्रदेश से बिहार ले जाए जा रही थी। संभवत कावड़ यात्रा के दौरान यातायात बंद होने की वजह से शराब का स्टॉक किया जा रहा था।

हिमाचल के व्यक्ति का नाम आ रहा सामने

पंजाब तरनतारन निवासी सुरजीत और मुजफ्फरपुर बिहार निवासी जगत को भी अरेस्ट किया

पंजाब तरनतारन निवासी सुरजीत और मुजफ्फरपुर बिहार निवासी जगत को भी अरेस्ट किया

बाजार में एक क्वार्टर की कीमत 125 रुपए से 150 रुपए के बीच है। इसे 250 तक में बेचने की तैयारी थी। पिलखुवा थाने में मुकदमा लिखा गया है। अभी तक की पूछताछ में आरोपियों ने हिमांचल के सिरमौर निवासी व्यक्ति पंकज का नाम लिया है। आगे की पूछताछ, जांच की जा रही है। पकड़े गए आरोपी सतनाम और सुरजीत निवासी तरनतारन पंजाब हैं। अरविंद और जगत निवासी मुजफ्फपुर बिहार हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *