meerut news meerut crime meerut murder meerut murder news meerut crime news Mona murder case accused arrested | मोना हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार: मेरठ के कोतवाली में जून महीने में दिया था हत्याकांड को अंजाम – Meerut News


मेरठ के कोतवाली स्वामीपाड़ा में 16 जून 2024 को रिटायर इंजीनियर की बेटी मोना की गला काटकर हत्या के मामले में 25 हजार के इनामी उमर को एसओजी और लोहियानगर पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में उसके पैर में गोली लगी है। इस हत्याकांड में आरोपी

.

16 जून 2024 को कोतवाली के स्वामी पाड़ा में घर पर रिटायर इंजीनियर शिव स्वरूप की पत्नी सविता और मोना मौजूद थीं। बेटी डोली प्रहलाद वाटिका में काम करने गई थी। तीन बदमाशों ने घर में घुसकर लूटपाट की थी। विरोध करने पर बेटी मोना की हत्या कर दी थी। पत्नी सविता को भी मारने का प्रयास किया था। पूरे मामले में सीसीटीवी से खुलासा हुआ था कि तीन बदमाश ने वारदात को अंजाम दिया। बदमाश कोतवाली से खैरनगर से होते हुए जली कोठी तक नजर आए थे। वहां से वह ऑटो में परतापुर गए।

पुलिस ने सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर उनकी पहचान की थी। 25 जून को पुलिस ने समर और अयान को गिरफ्तार कर लिया था।

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि मंगलवार आधी रात पुलिस को सूचना मिली कि उमर शॉप्रिक्स मॉल की तरफ से बाइक से बजौट की तरफ जा रहा है। इस बीच पुलिस के साथ उसकी मुठभेड़ हो गई। हत्यारोपी पर 25 हजार का इनाम घोषित था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *