मेरठ के जानी थाना क्षेत्र के टिमकिया गांव निवासी हिस्ट्रीशीटर नवनीत उर्फ मीनू का पिस्टल से फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने वीडियो की जांच कर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। मीनू हाल ही में जेल से
.
नवनीत उर्फ मीनू टिमकिया की दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। एक वीडियो में मीनू पिस्टल चेक कर रहा है। वह ट्रिगर दबाता है लेकिन फायर नहीं हाेता है। दूसरी वीडियो में वह सड़क पर फायर कर रहा है। मीनू टिमकिया को पुलिस ने एक ट्रेडिंग कंपनी में लूट के मामले में जेल भेजा था। मीनू टिमकिया ने अपने साथी अमित और मोनू निवासी गुराना बड़ौत के साथ मिलकर बागपत रोड स्थित ट्रेडिंग कंपनी में लूट की थी। नवनीत उर्फ मीनू कचहरी के अंदर पुलिस कस्टडी में नितिन गंजे की हत्या में भी आरोपी था। इस मुकदमे में समझौता हो चुका है। एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।