लोगों की लापरवाही के चलते चोरी और लूट की बड़ी वारदातें हो रही हैं। बिना किसी जानकारी के अपरिचित को किराए पर कमरा देने और बिना किसी पूछताछ के नौकर रखने पर बहुत सी घटनाएं हो रही हैं। ऐसे में मेरठ पुलिस ने एक अच्छी पहल की है। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने सभी
.
किराएदार और नौकरों का सत्यापन नहीं कराने पर मकान मालिक के खिलाफ पुलिस अब कार्रवाई भी करेगी। मेरठ पुलिस ने इसकी शुरूआत कर दी है। भावनपुर में पशु चोरी और सदर बाजार में बिल्डर के घर चोरी करने के मामले में मकान मालिकों को भी लापरवाही का आरोपी बनाया गया है। एसएसपी के आदेश पर 01 नवंबर से 19 नवंबर तक पुलिस की तरफ से 3399 किराएदारों का सत्यापन करा दिया गया है। इनमें पहले नंबर पर लिसाड़ी गेट थाने में 348 नौकरों और किरायेदारों का सत्यापन किया गया है। पुलिस ने इसके लिए आरडब्ल्यूए की जिम्मेदारी भी तय कर दी है।
कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं नौकर-किराएदार
मेरठ में नौकरों और किराएदार द्वारा अपराध की लगातार घटनाएं सामने आ रही हैं। एसएसपी का कहना है कि अगर सत्यापन होता है तो वह अपराध करते हुए डरेगा, उसको पता होगा कि सारी जानकारी पुलिस के पास है। ऐसे में वह अपराध करते समय सोचेगा कि वह बचेगा नहीं। दूसरा ये कि अगर कोई अपराध करता भी है तो वह पकड़ा जाएगा। ऐसे में लोगों की सेफ्टी के लिए ये जरूरी है। एसएसपी डा. विपिन ताडा ने बताया कि इस बारे ने सभी थाना प्रभारी को अपने क्षेत्र की आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी से बात करने के लिए कहा गया है। जो भी किराएदार और नौकर आ रहे हैं उनका पुलिस वेरिफिकेशन जरूरी हो ताकि कोई अपराध की घटना ना हो सके। अगर कोई घटना होती है तो पुलिस उसे आसानी से पकड़ सके।
रजिस्टर्ड प्रॉपर्टी डीलर से ही रखवाएं किराएदार और नौकर
पूरे जिले में गिनती के लोग हैं जो नौकर रखवाने के लिए रजिस्टर्ड हैं। तमाम जगहों पर ऐसे ऑफिस चल रहे हैं जिनका कोई रजिस्ट्रेशन नहीं है वह किसी भी नौकर को कहीं पर रखवा देते हैं। मेरठ में बड़ी वारदात टीपी नगर में पूर्व पार्षद पिंकी गुप्ता के घर पर हो चुकी है, वहां पर बेटी की शादी के लिए घर में रखे करोड़ों रुपए के जेवरात और कैश को नौकर चोरी करके ले गए थे। ये गैंग पूरा नेपाल का था। पिंकी गुप्ता कहते हैं कि बिना वेरीफेकिशन के कोई नौकर न रखें, जो धोखा उनके साथ हुआ है वह किसी के भी साथ न हो।
1 नवंबर से अब तक सर्किल वाइज हुआ नौकरों और किरायेदारों का सत्यापन
कैंट सर्किल – 260 सिविल लाइंस – 242 दौराला सर्किल – 796 कोतवाली सर्किल – 789 ब्रह्मपुरी सर्किल – 441 सरधना सर्किल – 213 मवाना सर्किल – 140 किठाैर सर्किल – 168 सदर देहात – 350
लोगों की सुरक्षा पुलिस का कर्तव्य – विपिन ताडा पूरे मामले में एसएसपी डॉ. विपिन ताडा का कहना है कि लोगों की सुरक्षा करना पुलिस का कर्तव्य है। कई मामलों में नौकरों और किराएदारों द्वारा अपराध की घटनाएं करना सामने आया है। ऐसे में सत्यापन जरूरी है। सत्यापन होगा तो उसके मन में डर रहेगा कि अगर उसने कोई अपराध किया तो वह पुलिस द्वारा पकड़ा जाएगा। इस संबंध में सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिए गए हैं। सूचना देने पर पुलिस सत्यापन कराएगी ताकि लोग सुरक्षित रहें, कोई गलत घटना न हो।