मेरठ के टीपीनगर थाना क्षेत्र में गुरुवार देर शाम बाइक सवार इंश्योरेंस एजेंट को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इंश्योरेंस एजेंट की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस टक्कर मारने वाले वाहन चालक की तलाश कर रही है।
.
टीपीनगर थाना प्रभारी सुबोध सक्सेना का कहना है कि मृतक की पहचान अजय गर्ग (58) पुत्र ईश्वर दयाल गर्ग निवासी लक्ष्मीनगर सूरजकुंड सिविल लाइन के रूप में हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के भाई मनोज गर्ग ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस सीसीटीवी के जरिए टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश कर रही है। अजय गर्ग इंश्योरेंस एजेंट थे।