मेरठ20 दिन पहले
- कॉपी लिंक
मेरठ में जनसंपर्क के दौरान शनिवार को अरुण गोविल वाल्मीकि बस्ती में दलित महिला के घर पहुंचे। वहां महिला ने उनकी आरती उतारी।
मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल एक महिला के घर वोट मांगने पहुंचे तो महिला ने द्वार पर पहले गोविल की आरती उतारी। महिला ने कहा कि आज शबरी के घर राम आ गए। महिला ने गोविल को तिलक लगाया, स्वागत माला दी और आरती उतारी। अरुण गोविल शनिवार को वाल्मीकि बस्तियों में जनसंपर्क करने गए हैं।
शबरी के घर आए राम अरुण गोविल को अपने घर देखकर नीतू जाटव ने