Medicines were given to children in the Panchayats of Patratu | पतरातू के पंचायतों में बच्चों को दी गई दवा – Ramgarh (Jharkhand) News


पतरातू | पतरातू प्रखंड में रविवार को पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की गई। इस क्रम में पतरातू क्षेत्र के विभिन्न पंचायत में छोटे बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक दी गई। क्षेत्र के कटिया, कोतो,तालातांड़,लबगा, सांकुल, जयनगर, पतरातू,पालू, हफुआ शाह कॉलोनी आद

.

उरीमारी | सयाल उतरी और दक्षिणी पंचायत के आंगनवाड़ी केंद्रों मे मुखिया ने पोलियो उन्मूलन को लेकर दर्जनों बच्चों को पोलियो की ड्रॉप पिलाई। सयाल उतरी पंचायत में मुखिया आशा देवी, पूर्व मुखिया सत्येंद्र यादव और सयाल दक्षिणी पंचायत में मुखिया जगदीश कुमार साव और वार्ड सदस्यों के द्वारा 0-5 वर्ष के बच्चों के बीच पोलियो ड्राप की दवा पिलाई गई।

भास्कर न्यूज|रामगढ़ जिले के सदर अस्पताल में डीडीसी रोबीन टोप्पो व ओल्ड सदर अस्पताल में विधायक ममता देवी ने रविवार को नवजात को पोलियो की दवा पिलाकर तीन दिवसीय अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने सभी लोगों से 0-5 वर्ष तक के प्रत्येक बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने की अपील की। वहीं सिविल सर्जन डॉ महालक्ष्मी प्रसाद ने बताया कि तीन दिवसीय पोलियो अभियान के तहत जिले के 1067 बूथों में 1,71,692 बच्चों को पोलियो की दवा पिलायी जाएगी। अभियान के पहले दिन बूथों पर वहीं दूसरे व तीसरे दिन डोर टू डोर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। उन्होंने सभी डॉक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों से शत-पतिशत लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया। अभियान के शुभारंभ के मौके पर स्टेट नोडल ऑफिसर के अलावे एसीएमओ डॉ आदित्य ए रामा, सदर अस्पताल के डीएस डॉ ठाकुर मृत्युंजय कुमार सिंह, डीएलओ डॉ तुलिका रानी, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ स्वराज, जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ अजय कुमार चौधरी, डॉ राजकुमार चौधरी के अलावे कई डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मी शामिल थे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *