Medical student molested in Gorakhpur AIIMS | गोरखपुर AIIMS में मेडिकल छात्रा से छेड़खानी: सुरक्षा में लगे गार्ड पर आरोप, छात्रों के हंगामा करने के बाद पुलिस ने लिया हिरासत में – Gorakhpur News

एम्स के गेट नंबर 4 के पास परिसर में एकत्र छात्र-छात्राएं। इसी गेट के पास घटना हुई है।

गोरखपुर AIIMS की एक मेडिकल छात्रा के साथ परिसर में छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है। आरोप सुरक्षा के लिए तैनात एक गार्ड पर लगा है। छात्रा के शोर मचाने के बाद पहुंचे छात्रों ने गार्ड को पकड़ लिया था। लेकिन आरोप है कि अन्य गार्डों ने छात्रों से उसे छु

.

एम्स थाने में मौजूद छात्र।

एम्स थाने में मौजूद छात्र।

छात्रों ने गार्ड को पकड़ा, सहकर्मियों ने छुड़ाया छात्रा के शोर मचाने पर पहुंचे छात्रों ने आरापित गार्ड को पकड़ लिया था। तभी वहां अन्य गार्ड पहुंच गए। छात्रों का आरोप है कि उन गार्डों ने आरोपित को छुड़ा लिया। उसके बाद उसे बाहर भगा दिया गया। वह पिपराइच क्षेत्र का रहने वाला है। रात में गेट नंबर 4 के पास मिलीं छात्राओं ने बताया कि कुछ छात्रों ने बाइक से आरोपित गार्ड का पीछा करने का प्रयास किया लेकिन वह भागने में सफल रहा। इसके बाद गार्ड पर कार्रवाई की मांग को लेकर छात्र-छात्रा गेट नंबर 4 के पास धरने पर बैठ गए।

आरोपित गार्ड को पकड़े जाने के बाद एम्स थाने पहुंचे छात्र।

आरोपित गार्ड को पकड़े जाने के बाद एम्स थाने पहुंचे छात्र।

मनाने पहुंचे एम्स के अधिकारी धरने पर बैठे छात्रों को मनाने के लिए एम्स के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। सूचना पाकर पुलिस भी वहां पहुंची। छात्र गार्ड को भगाने का आरोप लगा रहे थे। उनका कहना था कि गार्ड को पकड़ा जाए। एम्स के ही विकास श्रीवास्तव की ओर से एक तहरीर दी गई है। हालांकि इसमें छात्रा का नाम व अन्य जानकारी उजागर नहीं की गई है। छात्रों को समझाकर उनका धरना समाप्त कराया गया लेकिन वे गेट नंबर 4 के पास जमे रहे। जब पुलिस गार्ड को पकड़ने के लिए रवाना हो गई तो वे उसके पकड़े जाने का इंतजार करने लगे। वे उन गार्डों पर भी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, जिनपर आरापित को भगाने का आरोप है।

देर रात हिरासत में लिया गया गार्ड, AIIMS के छात्रों ने देखकर की तसल्ली देर रात लगभग 12:30 बजे AIIMS थाने की पुलिस पिपराइच से आरोपित गार्ड को लेकर थाने पहुंची। उस समय तक थाने के बाहर बड़ी संख्या में छात्र मौजूद थे। वे लाकप तक गए और पकड़े गए गार्ड को बंद देखकर तसल्ली की। उसके थोड़ी देर बाद छात्र वहां से चले गए। उनका कहना था कि ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

आरोपित गार्ड को लाकप में डालते पुलिसकर्मी।

आरोपित गार्ड को लाकप में डालते पुलिसकर्मी।

छात्रा की तहरीर पर दर्ज होगा केस इस मामले में छात्रा शनिवार को थाने पहुंच कर तहरीर देगी। उसी के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। इस घटना के बाद से छात्रा सदमे में है। AIIMS प्रशासन की ओर से इस मामले की जानकारी कार्यकारी निदेशक व सीईओ प्रो. अजय सिंह को दी गई है। जानिए क्या कहती है पुलिस एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि AIIMS में छात्रा से छेड़खानी की जानकारी मिली है। छात्र धरने पर बैठे थे, जिसके बाद उन्हें शांत कराया गया। तहरीर के आधार पर पुलिस केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई करेगी।

AIIMS प्रशासन का पक्ष इस मामले में AIIMS के कार्यकारी निर्देशक व सीईओ प्रो. अजय सिंह ने बताया कि छात्रा से छेड़खानी की सूचना मिली है। गार्ड को पुलिस ने पकड़ लिया है। यह गंभीर मामला है, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। गार्ड उपलब्ध कराने वाली कंपनी के प्रतिनिधियों से जानकारी ली जाएगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *