mechanic got hit by 33 thousand electric palm in bhagalpur | करंट की चपेट में आकर 20 फीट नीचे गिरा शख्स: भागलपुर में छत पर छड़ ले जाते वक्त हादसा, पूरे शरीर में लग गई थी आग – Bhagalpur News


भागलपुर में निर्माणाधीन मकान में काम करने के दौरान 33 हजार वोल्ट के बिजली तार के संपर्क में आने से छड़ मिस्त्री के पूरे शरीर में आग लग गई। बिजली जाने के बाद मिस्त्री छत से 20 फीट नीचे से जमीन पर गिर गया। मामला (जीरोमाइल) औद्योगिक थाना क्षेत्र के झुखु

.

घायल की पहचान हाउसिंग बोर्ड निवासी शिबू शर्मा के पुत्र सोनी शर्मा (36) के रूप में की गई है। झुरखुरिया मोड के समीप रंजीत शाह का निर्माणाधीन मकान तैयार किया जा रहा है। घायल छड़ मिस्त्री का काम करता था उनके साथ अन्य मिस्त्री और मजदूर भी शामिल था।

बताया जा रहा कि छड़ को छत पर ले जाने के दौरान 33 हजार के वोल्ट वाले बिजली तार से सट गया। जिसके कारण यह बिजली की चपेट में आ गया। देखते ही देखते शरीर में पूरी तरह आग लग गई। बिजली कटने के बाद 20 फीट नीचे गिरे मजदूर को अन्य सहयोगियों ने उसे प्रारंभिक इलाज के लिए स्थानीय रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल मायागंज रेफर कर दिया। मायागंज में घायल का इलाज चल रहा है।

हादसे के वक्त अन्य मिस्त्री भी मौजूद थे। काम कर रहे पिंटू यादव ने बताया कि छड़ छत पर लेकर जा रहे थे। तभी 33 हजार वोल्ट के बिजली तार के संपर्क में आ गया। जिसके कारण शरीर में आग लग गई। फॉरेन लाइट कटी तो 20 फीट नीचे गिर गया।

मकान मालिक दे रहे हैं इलाज का खर्च

मकान मालिक रंजीत शाह घायल के इलाज का पूरा खर्च उठा रहे है। उसी का निर्माणाधीन मकान को बनाने में यह मिस्त्री का काम करता था। पिछले दो महीने से अन्य मजदूरों के साथ यह छड़ बांधने का काम कर रहे थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन और अन्य स्वजन रात के करीब 11:00 बजे मायागंज अस्पताल पहुंचे। जहां पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *