पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में घायल मैकेनिक।
पाली में झगड़ा कर रहे युवकों को उधर से गुजर रहे मैकेनिक ने रूक कर झगड़ा नहीं करने की हिदायत दी। इस बात से नाराज युवकों ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर गम्भीर घायल कर दिया। जिसे उपचार के लिए रात को पाली के बांगड़ हॉस्पिटल परिजन लेकर पहुंचे। जहा उसका
.
जानकारी के अनुसार जिले के रोहट तहसील के काला पीपल की ढाणी निवासी 38 वर्षीय मैकेनिक महेंद्र पुत्र नथाराम जाट रविवार शाम को चंदलाई बोर्ड से अपनी शॉप बंद कर बाइक से काला पीपल की ढाणी आ रहा था। रात करीब साढ़े आठ बजे झीतड़ा नाडी की पाल पर कुछ युवकों को झगड़ते देखा तो रूक कर उन्हें नहीं झगड़ने की हिदायत दी। इस बात से युवक नाराज हो गए और उस पर अचानक धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और उसे इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाए जहा उसका उपचार जारी हैं।