MCHM session organized at health centers of Jalore | जालोर के स्वास्थ्य केन्द्रों पर MCHM सत्र का आयोजन: RCHO ने किया केशवना-रेवतड़ा सत्र का निरीक्षण; महिलाओं-बच्चों को लगाए टीके – Jalore News


जालोर जिले में नियमित टीकाकरण के तहत गुरुवार को एमसीएचएन सत्र आयोजित किया गया। इस दौरान एमसीएच में बच्चों को टीबी, टिटनेस, डिप्थीरिया, खसरा, रूबेला, पोलियो, निमोनिया, गलघोंटू, काली खांसी आदि 12 जानलेवा बीमारियों से बचाने वाले टीके लगाए गए।

.

जबकि गर्भवतियों की प्रसव पूर्व जांच कर टीडी के टीके लगाए गए। इस दौरान आरसीएचओ डॉ. राजकुमार बाजिया ने स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयोजित हो रहे एमसीएचएन सत्र का निरीक्षण किया।

जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजकुमार बाजिया ने बताया- विभाग द्वारा प्रत्येक गुरुवार को स्वास्थ्य केन्द्रों पर मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य दिवस एमसीएचएन सत्र आयोजित किया जाता है। इसमें गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों का टीकाकरण किया जाता है।

इसी संदर्भ में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रेवतड़ा एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केशवना में आयोजित एमसीएचएन सत्र का निरीक्षण कर टीकाकरण संबधित कार्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को जानकारी दी गई।

स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया गया। साथ ही संस्थान में कोल्ड चेन, दवाओं की उपलब्धता, वैक्सीन रखरखाव, स्टाफ की उपस्थिति साफ सफाई आदि का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दौरान डब्ल्यूएचओ प्रतिनिधि डॉ.अनिता चौहान भी मौजूद रहीं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *