रायपुर की मेयर मीनल चौबे के बेटे का सड़क पर केक काटते वीडियो वायरल हो रहा है। 28 फरवरी को मेयर के बेटे मेहुल चौबे का जन्मदिन था। इस दौरान रात के समय सड़क पर मेहुल ने अपने दोस्तों के साथ आतिशबाजी करते जन्मदिन मनाया है।
.
बता दें कि रायपुर में बीच सड़क पर केक काटकर जन्मदिन मनाने वालों के खिलाफ हाइकोर्ट ने सरकार को फटकार लगाई थी। जिसके बाद शुक्रवार को छत्तीसगढ़ की चीफ सेक्रेटरी अमिताभ जैन ने सड़क पर जन्मदिन मनाने और सार्वजनिक यातायात को बाधित करने वालों पर कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश है।
इस मामले में कांग्रेस के पूर्व विधायक विकास उपाध्याय का बयान सामने आया है। विकास उपाध्याय ने कहा कि राजा हो या रंक नियम सबके लिए बराबर होते है। पुलिस को इस मामले में भी संज्ञान लेकर जरूर कार्रवाई करनी चाहिए।

बीच सड़क में केक काटते हुए मेहुल चौबे
सड़क पर केक काटने वालों पर कार्रवाई के निर्देश
शुक्रवार को मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए कि कोई भी व्यक्ति यदि सड़क जाम करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने सार्वजनिक मार्ग को अवरुद्ध करने वालों पर एंटी-एन्क्रोचमेंट एक्ट, मोटर व्हीकल एक्ट, नगर पालिका अधिनियम एवं अन्य सुसंगत अधिनियमों तथा भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत दंडात्मक कार्यवाही करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

जन्मदिन पर मेयर मीनल चौबे ने सोशल मीडिया में अपने बेटे को बधाई दी थी।
सड़कें निजी आयोजनों के लिए नहीं – सचिव
मुख्य सचिव ने बैठक में कहा कि सड़कें केवल आवागमन के लिए हैं, निजी आयोजनों के लिए नहीं। उन्होंने कहा कि जन्मदिन, पार्टियां तथा अन्य कोई भी निजी कार्यक्रम सार्वजनिक सड़कों पर आयोजित करने वालों के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई होगी। पढ़ें पूरी खबर…
उन्होंने ऐसे आयोजनों में शामिल वाहनों को जब्त करने और आयोजकों पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। कहा कि जिम्मेदार व्यक्तियों को न्यायिक प्रक्रिया के तहत उत्तरदायी ठहराया जाएगा। वही प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे किसी भी अवैध आयोजन को तुरंत रोकें और संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करें।
जनजागरूकता अभियान चलाया जाए
मुख्य सचिव ने कहा कि इस तरह की गतिविधियों को रोकने के लिए व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए है। मुख्य सचिव ने स्पष्ट किया कि यदि किसी क्षेत्र में इस प्रकार की घटनाएं दोबारा होती हैं, तो संबंधित प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों पर जिम्मेदारी तय की जाएगी।
उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में इस सम्बन्ध में सख्त निगरानी रखें। मुख्य सचिव ने कहा कि वे विशेष विजिलेंस टीम गठित करें, जो ऐसी घटनाओं पर नजर रखेंगे और तुरंत कार्रवाई करेंगे।
…………………………………………………
इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें…
रायपुर में कांग्रेस नेता ने बीच सड़क काटा केक…जन्मदिन मनाया,VIDEO:20 मिनट तक आतिशबाजी, लोग होते रहे परेशान; SSP ने जिलाध्यक्ष समेत 10 को पकड़ा

रायपुर में यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने बीच सड़क केक काटकर जन्मदिन मनाया। नेता विनोद कश्यप उर्फ भक्कू के समर्थकों ने रविवार रात करीब 20 मिनट तक आतिशबाजी की और फिर हंगामे के बीच केक भी काटा। इस बीच लोग परेशान होते रहे। इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है। पढ़ें पूरी खबर…