Maruti WagonR Voltz Edition launched, priced at ₹5.65 lakh | मारुति वैगनआर का वाल्ट्ज एडिशन लॉन्च, कीमत ₹5.65 लाख: एंट्री लेवल हेचबैक में 25.19kmpl का माइलेज, टाटा टियागो और सिट्रोएन सी3 से मुकाबला


नई दिल्ली24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मारुति सुजुकी ने आज (20 सितंबर) भारत में अपनी एंट्री लेवल हेचबैक वैगनआर का वॉल्ट्ज एडिशन लॉन्च कर दिया है। वैगनआर का यह लिमिटेड एडिशन Lxi, Vxi और Zxi वैरिएंट में पेट्रोल और CNG दोनों इंजन ऑप्शन के साथ अवेलेबल है।

मारुति सुजुकी ने इसकी कीमत शुरुआती कीमत 5.65 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) रखी है। हालांकि कंपनी ने इसके सभी वैरिएंट्स की कीमत रिवील नहीं की है। कंपनी का दावा है कि कार पेट्रोल इंजन के साथ 25.19kmpl का माइलेज देती है।

मारुति सुजुकी वैगनआर के स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत 5.54 लाख रुपए से 7.33 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) के बीच है। इसका मुकाबला मारुति सेलेरियो, टाटा टियागो और सिट्रोएन C3 से है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *