बीकानेर के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में युद्धाभ्यास के दौरान शहीद हवलदार जितेन्द्र सिंह की पार्थिव देह दौसा जिले के महवा पहुंच गई है। जहां सेना के वाहन को सजावट के साथ शहीद की देह को रखकर उसके पैतृक गांव गाजीपुर ले जाया जाएगा। लोगों ने पुष्प वर्षा कर
.
पत्नी व बच्चों के साथ जम्मू में रहता था
गाजीपुर गांव के रहने वाले हवलदार जितेंद्र सिंह सेना की 46 आर्मड़ रेजिमेंट में रत्नूचक जम्मू में तैनात था। वह पत्नी व दो बच्चों के साथ जम्मू में ही रह रहा था। उसके पिता व अन्य परिजन पैतृक गांव गाजीपुर में रहते हैं। जितेंद्र के शहीद होने की खबर मिलते ही पूरे गांव में शोक छा गया। बुधवार को महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में 4 दिन में यह दूसरा हादसा हुआ था। जिसमें दो जवान शहीद हो गए थे।
सैन्य अभ्यास के दौरान हादसा
सेना के प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने बताया- हादसा फायरिंग रेंज के चार्ली सेंटर पर हुआ, जहां सैन्य अभ्यास चल रहा था। सुबह तोप से फायर करते वक्त अचानक ब्लास्ट हुआ। इस दौरान हेड कॉन्स्टेबल आशुतोष मिश्रा निवासी देवरिया यूपी, गनर जितेंद्र सिंह निवासी दौसा और एक अन्य जवान इसकी चपेट में आ गए थे। हेड कॉन्स्टेबल आशुतोष मिश्रा और गनर जितेंद्र सिंह की मौत हो गई, जबकि घायल का मिलिट्री अस्पताल में इलाज चल रहा है।