Mars’ zodiac change: From 20 October to 21 January 2025, there will be an inauspicious combination of Saturn and Mars, Mars is the planet of property and power | मंगल का राशि परिवर्तन: 20 अक्टूबर से 21 जनवरी 2025 तक रहेगा शनि-मंगल का अशुभ योग, प्रॉपर्टी और ताकत का कारक ग्रह होता है मंगल

  • Hindi News
  • Jeevan mantra
  • Jyotish
  • Mars’ Zodiac Change: From 20 October To 21 January 2025, There Will Be An Inauspicious Combination Of Saturn And Mars, Mars Is The Planet Of Property And Power

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मंगल ग्रह 20 अक्टूबर को दोपहर करीब 2:46 पर मिथुन राशि से निकलकर कर्क राशि में प्रवेश करेगा। इस राशि में 21 जनवरी, 2025 तक रहेगा।

ज्योतिष में इस ग्रह का राशि परिवर्तन बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। मंगल को ग्रहों का सेनापति माना जाता है। ये भाइयों का कारक ग्रह है। ये रक्त, बल और भूमि के कारक होते हैं। मंगल की गतिविधियों पर ज्योतिषियों की नजर रहती है। इस ग्रह का राशि परिवर्तन जीवन के कई पहलुओं पर पड़ता है।

कर्क राशि मंगल की नीच राशि है। मंगल के राशि बदलने से मंगल और शनि के बीच षडाष्टक योग बनेगा। ज्योतिषीय नजरिये से मंगल और शनि के बीच बनने वाला ये योग प्राकृतिक आपदाओं से जन, धन की हानि करवा सकता है। मंगल का राशि परिवर्तन कुछ राशियों पर प्रतिकूल असर डाल सकता है।

मंगल के उपाय:

  1. रोज एक घंटा नियमित मॉर्निंग वॉक, कसरत या योग करें।
  2. अपनी भाषा और आचरण को उत्तेजना से मुक्त रखें। विवादों से दूर रहें।
  3. सगे और चचेरे भाइयों अच्छा व्यवहार करें। पुराना विवाद भी खत्म करने की कोशिश करें।
  4. जरूरतमंद लोगों को गाजर, टमाटर, चुकंदर, मसूर दाल, गुड़ और रक्तदान करें।
  5. ॐ क्रां क्रीं क्रौं सः भौमाय नमः मंत्र का जाप करें, हनुमान चालीसा और रामरक्षा स्त्रोत का पाठ करें।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *