Married Woman Murdered In Panipat; Village Nimbri| Karnal Haryana | पानीपत में विवाहिता की हत्या: ससुराल वालों ने गला घोंट कर उतारा मौत के घाट; डेढ साल के बेटे की मां थी महिला – Panipat News


हरियाणा के पानीपत के गांव निंबरी में एक विवाहिता की ससुराल वालों ने हत्या कर दी। रोजाना झगड़े के बीच ससुराल वालों ने महिला का गला घोंट दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। मायका पक्ष ने पिता ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है।

.

पुलिस ने शिकायत के आधार पर ससुराल में पति समेत चार नामजद के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। साथ ही आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

गले पर निशाना से मायका वालों का हत्या का पता लगा

चांदनीबाग थाना पुलिस को दी शिकायत में तेजवीर ने बताया कि वह गांव बल्ला जिला करनाल का रहने वाला है। उसके पास एक बेटा व दो बेटी सोनीपत निवासी है। उसकी सबसे छोटी बेटी शिवानी(27) थी। जिसकी शादी 27 नवंबर 2021 को गांव निंबरी पानीपत में राहुल के साथ हुई थी।

शादी के बाद करीब डेढ साल का बेटा मनमील है। 22 फरवरी को करीब 10 बजे उसके भाई कुलदीप के पास आया कि आपकी भतीजी शिवानी की मौत हो गई है। सूचना मिलने पर मायका वाले पानीपत पहुंचे। यहां आने के बाद उन्होंने देखा कि शिवानी के गले पर निशान थे।

साथ ही डॉक्टर भी उसे मृत घोषित कर चुके थे। तेजवीर ने बताया कि उसकी ससुराल वालों ने साजिश के तहत हत्या की है। हत्या में पति राहुल के अलावा, महासिंह, अमरजीत व दीपक शामिल है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *