Married for the second time by lying in Bekanganj, Kanpur, tried to force his wife into prostitution and then sell her for Rs 2.50 lakh in Kanpur, Bekanganj police registered FIR against the accused husband. | बेकनगंज में पत्नी ने पति पर दर्ज कराई रिपोर्ट: बोली…दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर वेश्यावृत्ति कराने का दबाव और 2.5 लाख में बेचने की कोशिश – Kanpur News


कानपुर के बेकनगंज में एक महिला ने पति पर धोखा देकर निकाह करने और फिर देह व्यापार करने का दबाव बना रहा है। इतना ही नहीं 2.50 लाख में बेचने की तैयारी करने की भी बात कही है। मामले में बेकनगंज पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी

.

झूठ बोलकर दूसरा निकाह, फिर वेश्यावृत्ति और बेचने की कोशिश

बेकनगंज निवासी महिला ने बताया कि उनका निकाह चमनगंज निवासी युवक से 2021 में हुआ था। निकाह के बाद उन्हें पता चला कि पति ने पूर्व में गुजरात बड़ौदा निवासी युवती से निकाह किया है। आरोप है कि निकाह के बाद से ही ससुरालीजन दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने लगे। मांग पूरी न होने पर पति देह व्यापार का दबाव बनाने लगा और लोगों को घर में बुलाकर संबंध बनाने की बात कहता। पीड़िता के मुताबिक विरोध करने पर उनके साथ मारपीट करता। 9 जून 2024 को पति ने मारपीट कर उन्हें घर से भगा दिया और उनकी दो साल की बेटी को बंधक बना लिया।

आरोप लगाया कि पति बेटी को 2.5 लाख में बेचने की योजना बना रहा है। मामले की शिकायत पुलिस से की, लेकिन सुसर सेवानिवृत्त दरोगा होने के कारण कोई कार्रवाई नहीं की गई। पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से की। जिस पर बेकनगंज पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *