Marriage broke in two months, serious allegations against husband | इंदौर की विवाहिता से प्रताड़ना में सास-नानी सास भी आरोपी: दो माह पहले हुई थी शादी; पति फोन बंद कर गायब हुआ – Indore News


इंदौर के राजेन्द्र नगर में रहने वाली महिला ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने महिला की शिकायत पर सास और नानी सास को भी आरोपी बनाया है। महिला के मुताबिक शादी को दो माह ही हुए हैं और वो प्रेग्नेंट है। जबकि पति गायब है और उसने अपना मोबाइल भी ब

.

राजेन्द्र नगर पुलिस ने 30 साल की महिला की शिकायत पर उसके पति सिद्धार्थ, उसकी मां रितु और नानी आशा अग्रवाल पर धारा 85, 296,115(2),3(5)भा.न्याय.सं. ¾ दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।

महिला ने पुलिस को दिए आवेदन में बताई पूरी कहानी…

महिला ने बताया कि दोनों परिवारों की सहमति से 9 जून 2024 को उनका रोका हुआ था। 10 जून को सिद्धार्थ की मां रितु का कॉल आया कि तुम्हारे घर के लोगों ने सोना और रुपए नहीं चढ़ाए हैं। उन्हें रिश्ते के बारे में सोचना पड़ेगा। इसके बाद सिद्धार्थ 12 जून को इंदौर आया। वह पीछे पड़ गया कि शादी तुमसे ही करना है। इसके बाद घर के लोगों के खिलाफ जाकर इंदौर के आर्य समाज में 19 जून को शादी कर ली।

सिद्धार्थ के परिवार के लोगों ने बताया था कि उसकी शिवपुरी में स्क्रैप की फैक्ट्री है और वह झांसी में रेलवे के टेंडर लेता है। आगरा में दो फ्लैट होने की जानकारी भी दी गई थी। शादी के बाद सिद्धार्थ को परिवार के लोगों ने साथ नहीं रखा तो दोनों इंदौर के जवाहर नगर में किराए से रहने लगे। सिद्धार्थ ने कुछ दिन बाद ही गांजा और शराब का नशा किया और मेरे साथ मारपीट करना शुरू कर दी। कुछ दिन बाद पता चला कि वह सट्‌टा खेलने का आदी है। उसके पास करीब 100 क्रेडिट कार्ड हैं। जिससे वह फर्जीवाडा कर अपना खर्च चलाता है। उसने नशे में अपने पास चोरी के ट्रक होने की भी बात कही। सिद्धार्थ को समझाया, लेकिन दिन-प्रतिदिन उसकी आदतें बदतर होने लगी और उसका व्यवहार भी वहशी हो गया। सिद्धार्थ के हरकतें काफी बढ़ गई। वह सेक्स पावर बढ़ाने की दवाइयां लेता था। इसके बाद संबंध बनाने के लिए दबाव बनाता।

अंतरंग पलों का VIDEO बनाने का डालता था दबाव

सिद्धार्थ अंतरंग पलों का वीडियो बनाने के लिए कहता। नहीं बनाने पर मारपीट करता। उसकी नानी आशा से इस बारे में बात की तो उन्होंने कहा कि तेरी मां ने दहेज नहीं दिया। रिश्ते को ठुकराया, इसलिए बेटा गलत कर रहा है। पैसे और रकम लेकर आएगी तो अच्छे से रखेगा। फिर मैंने सोचा कि एक बार सास से बात की जाए। उनसे बात की तो कहने लगी की तेरे से शादी करके बेटे की किस्मत फूट गई। कहीं दूसरी जगह शादी करते तो लाखों का दहेज मिलता। मेरे मायके वालों और मुझे अपशब्द और काफी बुरा-भला कहा।

पीड़िता ने बताया कि उसे एक माह का गर्भ है। 5 अगस्त को सिद्धार्थ ने नशे में घर में मारपीट की। घर से रात में निकाल दिया। इसके चलते मां के पास जाना पड़ा। अगले दिन मां दिल्ली जा रही थी जो पीड़िता को भी अपने साथ ले गई। उसी दिन सिद्धार्थ अपनी मां के साथ आगरा चला गया। उसने यहां जाकर मोबाइल बंद कर लिया। सास रितु से बात कराने के लिए कहा तो वो कहने लगी कि अब उसके पीछे मत पड़ नहीं तो परेशान हो जाएगी। सास और अन्य लोगों की प्रताड़ना से तंग आकर पुलिस में शिकायत करना पड़ी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *