market may see a trend reversal on July 29, sensex nifty live | बाजार में 29 जुलाई को ट्रेंड रिवर्सल दिख सकता है: जानें सपोर्ट और रेजिस्टेंस के अहम लेवल; इस हफ्ते 5 फैक्टर्स पर रहेगी नजर

मुंबई15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार (25 जुलाई) को सेंसेक्स 721 अंक गिरकर 81,463 के स्तर पर बंद हुआ था। - Dainik Bhaskar

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार (25 जुलाई) को सेंसेक्स 721 अंक गिरकर 81,463 के स्तर पर बंद हुआ था।

शेयर बाजार के लिए कल से शुरू होने वाले हफ्ते में 29 जुलाई की तारीख अहम है। वेल्थव्यू एनालिटिक्स के डायरेक्टर हर्षुभ शाह के मुताबिक इस दिन ट्रेंड रिवर्सल दिख सकता है। यानी, बाजार शॉर्ट-टर्म टॉप या बॉटम बना सकता है।

इसके अलावा भारत-अमेरिका की ट्रेड डील, पहली तिमाही के कंपनियों के नतीजे से लेकर विदेशी निवेशकों की खरीद-बिक्री और टेक्निकल फैक्टर्स बाजार की चाल तय करेंगे।

चलिए समझते हैं कि इस हफ्ते बाजार में क्या हो सकता है…

सपोर्ट जोन: 24,850 | 24,805 | 24,676 | 24,538 | 24,450 | 24,355

सपोर्ट यानी, वह स्तर जहां शेयर या इंडेक्स को नीचे गिरने से सहारा मिलता है। यहां खरीदारी बढ़ने से कीमत आसानी से नीचे नहीं जाती। इन स्तरों पर खरीदारी का मौका मिल सकता है।

रेजिस्टेंस जोन: 24,855 | 24,980 | 25,080 | 25,147 | 25,320 | 25,434

रेजिस्टेंस यानी, वह स्तर जहां शेयर या इंडेक्स को ऊपर जाने में रुकावट आती है। ऐसा बिकवाली बढ़ने से होता है। अगर निफ्टी रजिस्टेंस जोन को पार करता है, तो नई तेजी आ सकती है।

शेयर बाजार के लिए अहम तारीख

29 जुलाई को अपनी डायरी में मार्क कर लें। वेल्थव्यू के एनालिसिस के मुताबिक ये वो तारीख है, जो इस हफ्ते गेम-चेंजर साबित हो सकती है। इस दिन बाजार में ट्रेंड रिवर्सल की संभावना है। यानी, बाजार शॉर्ट-टर्म टॉप या बॉटम बना सकता है।

पिछले हफ्ते दो तारीखों पर मोमेंटम दिखा था

वेल्थव्यू एनालिटिक्स के डायरेक्टर हर्षुभ शाह ने कहा- 24-25 जुलाई को पोजीशनल ट्रेडर्स के लिए एक महत्वपूर्ण रिवर्सल जोन बताया था। निफ्टी ने 24 जुलाई को 25,246 के उच्च स्तर से रिवर्सल लिया और हफ्ता 24,806 पर खत्म हुआ।

इंट्राडे ट्रेडर्स के लिए भी 22-23 जुलाई को अहम बताया गया था। इस दिन तेज मोमेंटम के साथ बाजार की एकतरफा चाल देखने को मिली।

अब 5 फैक्टर्स जो बाजार की दिशा तय कर सकते हैं…

1. कंपनियों के नतीजे: अडाणी ग्रीन एनर्जी, अडाणी टोटल गैस, मझगांव डॉक, एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी, रेलटेल कॉर्पोरेशन, हुंडई मोटर इंडिया, इंटरग्लोब एविएशन, डाबर इंडिया, स्विगी, टीवीएस मोटर, अडाणी पावर और टाटा पावर जैसी कंपनी रिजल्ट जारी करेगी।

इसके अलावा निफ्टी कंपनियों में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (बीईएल), इंडसइंड बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, टाटा स्टील, एनटीपीसी, कोल इंडिया, आयशर मोटर्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल), महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम), मारुति सुजुकी इंडिया, टाइटन इंटेक और आईटीसी शामिल होंगी।

शनिवार को बाजार बंद होने के बाद कोटक महिंद्रा बैंक और आईडीएफसी बैंक के पहली तिमाही के नतीजे भी आए थे। तो इन कंपनियों के शेयरों पर भी सबकी नजर रहेगी।

2. भारत-अमेरिका ट्रेड डील: दोनों देश 1 अगस्त से पहले ट्रेड डील को अंतिम रूप देने की कोशिश में हैं। ये तारीख इसलिए अहम है, क्योंकि इस दिन ट्रम्प-युग के टैरिफ्स का सस्पेंशन पीरियड खत्म हो रहा है। इसमें भारत पर 26% तक की अतिरिक्त ड्यूटी लगाई गई थी।

3. विदेशी निवेशक (FIIs): बाजार की हलचल इस बात पर भी निर्भर करेगी कि विदेशी संस्थागत निवेशक क्या करते हैं। शुक्रवार को एफआईआई ने 1,979.96 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।

जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक ने 2,138 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। पिछले तीन महीनों तक नेट बायर्स रहने के बाद, जुलाई में अब तक FII 6,503 करोड़ रुपए के नेट सेलर्स रहे हैं।

4. टेक्निकल फैक्टर्स: एलकेपी सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट, रूपक डे ने कहा- निफ्टी 24,900 के महत्वपूर्ण सपोर्ट लेवल से नीचे फिसल गया है।

इसके अलावा ये 50-दिन के एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (50 EMA) से नीचे बंद हुआ है। ये मौजूदा ट्रेंड में कमजोरी का संकेत देता है।

उन्होंने कहा, अगर अगले एक-दो सत्रों में निफ्टी 24,900 के ऊपर वापस नहीं आ पाता, तो बुल्स को शॉर्ट-टर्म में बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।

नीचे की ओर तत्काल सपोर्ट 24,700 पर है। इसके बाद 24,500 पर सपोर्ट है। ऊपर की ओर अब 25,000 के आसपास रेजिस्टेंस है।

वहीं रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के एसवीपी (रिसर्च), अजित मिश्रा के अनुसार, निफ्टी 25,250 के रेजिस्टेंस को तोड़ने में नाकाम रहा और 24,900 से नीचे फिसल गया है।

ऐसे में बाजार का रुझान नीचे जाने की तरफ है। इसमें तत्काल सपोर्ट 24,700 पर है और प्रमुख सपोर्ट 24,450–24,550 के जोन में है। ऊपर की ओर, 25,100–25,250 की रेंज एक प्रमुख रेजिस्टेंस जोन के रूप में काम करेगी

5. FOMC मीटिंग: इस हफ्ते 29 जुलाई से एक बेहद महत्वपूर्ण फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) की मीटिंग शुरू हो रही है। फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल अमेरिकी अर्थव्यवस्था, महंगाई और टैरिफ के प्रभाव पर सेंट्रल बैंक के नजरिए की जानकारी देंगे। बैठक का नतीजा 30 जुलाई को घोषित होगा और ब्याज दर के अपरिवर्तित रहने की संभावना है।

शुक्रवार को सेंसेक्स 721 अंक गिरकर बंद हुआ था

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार (25 जुलाई) को सेंसेक्स 721 अंक गिरकर 81,463 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी में 225 अंक की गिरावट रही, ये 24,837 के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 29 में गिरावट और केवल एक में तेजी रही। बजाज फाइनेंस का शेयर 4.78% गिरा। पावर ग्रिड, टेक महिंद्रा और बजाज फिनसर्व में 2.6% तक की गिरावट रही।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *