Marathon race competition in Bhim | ‘एक दौड़ शूरवीरों के नाम’ थीम पर​​​​​​​ प्रतियोगिता आयोजित: युवाओं को फिट रहने का दिया संदेश, विजेताओं को किया पुरस्कृत – rajsamand (kankroli) News


भीम कस्बे में मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में भाग लेते क्षेत्र के युवा। 

राजसमंद के भीम कस्बे में मंगलवार को ‘एक दौड़ शूरवीरों के नाम’ थीम पर मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चौहान शिक्षण संस्थान व कॅरियर संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में 1600 मीटर मैराथन दौड़ प्रतियोगिता सम्राट पृथ्वीराज चौहान खेल स्टेडियम में की ग

.

कार्यक्रम के आयोजक चौहान शिक्षण संस्थान के प्रबंधक प्रवीण सिंह चौहान ने बताया की आयोजन का उद्देश्य भारतीय सेना के शूरवीरों के साहस और बलिदान को सम्मानित करना और फिटनेस के प्रति जागरूकता लाना है। जिससे कि क्षेत्र से अधिक से अधिक लोग आर्मी में जा सके और अपने परिवार गांव और देश का नाम रोशन कर सके ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सूबेदार मोहन सिंह ने युवाओ को आर्मी के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम न केवल युवाओं में खेल और फिटनेस के प्रति जागरूकता पैदा करते हैं, बल्कि उन्हें अनुशासन और एकता के महत्व को समझने का अवसर भी प्रदान करते हैं।

मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार पांच हजार रुपए नवजीत सिंह को, द्वितीय पुरस्कार ओंकार सिंह तीन हजार पांच सौ रुपए और तृतीय पुरस्कार चेतन को दो हजार पांच रुपए प्रदान किये और उन्हें स्कॉलरशिप भी दी जायेगी।मैराथन दौड़ में किशोर सिंह, हितेश सिंह, दिगंबर पाल सिंह, पुष्पेन्द्र, अजय पाल, महावीर, कैलाश सिंह ने भी अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले आर्थिक रूप से कमजोर धावकों को चौहान शिक्षण संस्थान द्वारा निशुल्क तैयारी कराने का निर्णय भी लिया गया। कार्यक्रम में मोहन सिंह, हेमेंद्र सिह, ईश्वर सिंह, करण, टीकम सिंह, किरण, जगदीश, गजेन्द्र सिंह, कुलदीप सिंह, मनीष सिंह, कमल सिंह, महावीर सहित युवा मौजूद रहे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *