Many trains passing through Chhapra affected | छपरा होकर चलने वाली कई ट्रेनें प्रभावित: 27 मई को छपरा-गोरखपुर स्पेशल समेत कई ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट, देखें लिस्ट – Chhapra News


रेलवे विभाग द्वारा यात्री सुविधा को विस्तारित करने के लिए लगातार कार्य किये जा रहे हैं। इसी क्रम में गोरखपुर छपरा रेलखंड के सीवान-पचरुखी स्टेशनों के मध्य इंजीनियरिंग कार्य के लिए ब्लॉक लिये जाने के परिप्रेक्ष्य में गाड़ियों को रि-शेड्यूलिंग, नियंत्रण

.

रि-शेड्यूलिंग ट्रेनों की सूची

– गोरखपुर से 27 मई, 2024 को चलने वाली 15048 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस गोरखपुर से 120 मिनट रि-शेड्यूल कर चलाई जायेगी।

नियंत्रण करके चलने वाली ट्रेनों की सूची

– अमृतसर से 26 मई, 2024 को चलने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस लखनऊ मंडल में 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जा रही है।

– काठगोदाम से 26 मई, 2024 को चलने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस मार्ग में 30 मिनट नियंत्रित कर चलाई जा रही है।

– नई दिल्ली से 26 मई, 2024 को चलने वाली 04074 नई दिल्ली-सहरसा विशेष गाड़ी मार्ग में 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जा रही है।

शॉर्ट टर्मिनेशन/ शॉर्ट ओरिजिनेशन ट्रेनों की सूची

– गोरखपुर से 27 मई, 2024 को चलने वाली 05156 गोरखपुर-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी छपरा के स्थान पर भटनी स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी।

– छपरा से 27 मई, 2024 को चलने वाली 05155 छपरा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी छपरा के स्थान पर भटनी स्टेशन से चलाई जायेगी।ल

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *