Many nursing homes in Balumath are running with the help of quack doctors | झोलाछाप डॉक्टरों के सहारे चल रहे हैं बालूमाथ के कई नर्सिंग होम – latehar News


विधायक प्रकाश राम सोमवार को सदर प्रखंड के शीशी गांव पहुंचे। शुक्रवार की शाम एक सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र जीतेंद्र प्रसाद गुप्‍ता के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने इस घटना पर अपनी संवेदना प्रकट की और परिजनों को ढां

.

बालूमाथ एवं बरियातू प्रखंड में झोलाछाप चिकित्सक के सहारे चलाए जा रहे आधा दर्जन से अधिक नर्सिंग होम में पिछले दो वर्षों में लगभग आधा दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है। बालूमाथ टमटम टोला में संचालित श्री हॉस्पिटल पिछले 1 वर्षों के अंतराल में 300 से ज्यादा लोगों को झोला छाप चिकित्सक ने सिजेरियन ऑपरेशन कर दिया गया है। श्री हॉस्पिटल का संपर्क सीधा बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी एवं पदाधिकारी से है अस्पताल परिसर में कोई भी मरीज पहुंचता है तो उसे श्री हॉस्पिटल रेफर किया जाता है।

इसके एवज में भेजने वाले लोगों को 5000 कमीशन दी जाती है। बालूमाथ टमटम टोला में श्री हॉस्पिटल, एस हॉस्पिटल बालूमाथ, वृंदावन हॉस्पिटल बरियातू, झारखंड हॉस्पिटल, आशीर्वाद हॉस्पिटल, उदित नर्सिंग होम अलखडीहा समेत कई नर्सिंग होम धड़ल्ले से संचालित है । संचालित नर्सिंग होम में से कुछ संचालक एमबीबीएस चिकित्सक का पेपर लगाकर क्लीनिकल एक्ट का रजिस्ट्रेशन भी ले रखा है लेकिन नियमानुसार बालूमाथ प्रखंड में संचालित किसी भी वैध या अवैध नर्सिंग होम में एक भी एमबीबीएस चिकित्सक नहीं बैठते है।

28 जनवरी 2024 को बरियातू थाना अंतर्गत कर्मा ग्राम निवासी लालधारी गंझू अपनी पत्नी सुनीता देवी को लेकर उप स्वास्थ्य केंद्र बरियातू पहुंचा ।जहां नॉर्मल डिलीवरी के बाद अधिक रक्तस्राव होने का कारण उसे सदर अस्पताल लातेहार नहीं भेजकर वहां ड्यूटी में तैनात एएनएम ने उसे अवैध रूप से संचालित श्री हॉस्पिटल बालूमाथ भेज दिया जहां झोलाछाप चिकित्सक द्वारा कई घंटे इलाज किया। जहां स्थिति गंभीर होने के बाद उसे जवाब दे दिया और रांची ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई। वही 4 मार्च 2024 को। बरियातू निवासी विनोद यादव अपनी पत्नी संगीता देवी को लेकर बरियातू स्थित मां उग्रता नर्सिंग होम पहुंचा जहां झोलाछाप चिकित्सक द्वारा संगीता देवी का सिजेरियन ऑपरेशन किया गया एवं गलत इलाज के कारण संगीता देवी की स्थिति गंभीर हो गई इसके बाद उसे बाहर ले जाने की सलाह दी जहां रिम्स ले जाने के दौरान संगीता देवी की मौत हो गई।

।1 जनवरी 2024 को मां उग्रतारा नर्सिंग होम बिना एमओयू के ही बरक्षीया ग्राम निवासी सिद्धेश्वर मिस्त्री की पत्नी गीता देवी का बंध्याकरण कर पैसा के लालच में एक अंग ओवरी निकाल दी गई। गीता देवी को गांव की सहिया बरगलाकर वहाँ ले गई थी। सिद्धेश्वर मिस्त्री की पत्नी गीता देवी अभी भी पूरी तरह स्वस्थ नहीं हो पाई है। वही बालूमाथ जाला निवासी गनु यादव के पुत्र चंद्रिका यादव का गलत इलाज होने के कारण वह विकलांग बनकर बैठा हुआ है।

इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर प्रकाश बड़ाइक ने कहा कि वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर शीघ्र ही अवैध नर्सिंग होम पर कार्रवाई की जाएगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *