ट्रेन की चपेट में आने से कई जानवरों की मौत
गोंडा-बहराइच रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से दर्जन भर जानवरों की मौत हो गई है। मरे हुए दर्जन भर जानवरों का शव अभी भी रेलवे ट्रैक के किनारे पड़ा हुआ है। शव की दुर्गंध दूर-दूर तक फैली है। जिससे आसपास के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा ह
.
नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गोंडा-बहराइच रेलवे मार्ग पर पाठक पुरवा नई बस्ती के बीच एक दर्जन से अधिक गाय, बछड़े सहित कई जानवरों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है। जानवरों के शव अभी भी रेलवे ट्रैक के किनारे पड़े हुए हैं। मरे हुए जानवरों के शव से दुर्गंध लोगों को परेशानी हो रही है।

रेलवे ट्रैक के किनारे मरे पड़े जानवरों का वीडियो बनाकर ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर वायरल
पुलिस और आरपीएफ ने मामले का नहीं लिया संज्ञान
ग्रामीणों द्वारा सूचना देने के 5 घंटे बाद भी अभी तक पुलिस और आरपीएफ मौके पर नहीं पहुंचा है। ना ही मृत जानवरों के शव को कहीं ले जाकर दफनाया गया है। वही रेलवे ट्रैक के किनारे मरे पड़े जानवरों का वीडियो बनाकर ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर वायरल करके शवों को अलग ले जाकर दफनाए जाने की मांग की है।