Mansa Farmer son flying officer | मानसा में किसान का बेटा बना फ्लाइंग ऑफिसर: गांव लौटने पर हुआ जोरदार स्वागत, बोले- पंजाब से दो युवकों का ही हुआ चयन – Mansa News

फ्लाइंग ऑफिसर बने महकदीप सिंह को गले लगाते हुए पिता कुलबीर सिंह

मानसा जिले के गांव नंगल कलां के एक छोटे किसान का बेटा एयरफोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर बना है। रविवार को फ्लाइंग आफिसर के गांव पहुंचने पर गांववासियों द्वारा फूलों की बरसात कर स्वागत किया गया।

.

इस दौरान फ्लाइंग ऑफिसर बनाकर गांव पहुंचे महकदीप सिंह ने कहा कि उसने कभी नहीं सोचा था कि वह एयरफोर्स में फ्लाइंग अफसर बनेगा, लेकिन वह खुशकिस्मत है। उसे एयरफोर्स में सेवा करने का मौका मिला है।

एयरफोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर बनकर मानसा जिले के गांव नांगल कला का महकदीप सिंह आज अपने गांव पहुंच गया है, जहां उसका भव्य स्वागत किया गया। महकदीप सिंह ने बताया कि उसे बहुत खुशी है कि वह भारतीय एयरफोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर भर्ती हुआ है। उसने बताया कि उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई अकाल अकादमी से की और उसके बाद एनडीए की पढ़ाई फतेहगढ़ साहिब में की। उसने एनडीए की पढ़ाई के दौरान सख्त मेहनत की, जिसके चलते आज वह एयरफोर्स में फ्लाइंग अफसर बनकर अपने गांव लौटा है।

फ्लाइंग अफसर बनकर लौटे युवक का स्वागत करते गांववासी

फ्लाइंग अफसर बनकर लौटे युवक का स्वागत करते गांववासी

उन्होंने कहा कि पंजाब के दो जवान ही एयरफोर्स में भर्ती हुए हैं एक मोहाली का है और दूसरा वह खुद मानसा जिले का है। उन्होंने बताया कि नौजवानों को सख्त मेहनत करनी चाहिए और अपना लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए। पढ़ाई पर फोकस करें। महक दीप सिंह ने बताया कि वह एक छोटे किसान का बेटा है। उसने कभी सोचा नहीं था कि एयर फोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर बनेगा।

इस दौरान महकदीप सिंह के पिता कुलबीर सिंह ने गांववासियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्हें बहुत खुशी है कि आज उनका बेटा फ्लाइंग ऑफिसर बनाकर गांव लौटा है। वहीं गांव के सरपंच रेशम सिंह और जिला अध्यक्ष दर्शन सिंह द्वारा भी महकदीप सिंह का स्वागत करते कहा कि उनके गांव के लड़के ने जिले का नाम रोशन किया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *