Manoj wanted to have more scenes in Veer Zara | वीर जारा में ज्यादा स्क्रीन टाइम चाहते थे मनोज बाजपेयी: गेस्ट रोल निभाने पर बोले- 4 दिन में ही शूटिंग पूरी हो गई थी

19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मनोज बाजपेयी ने हालिया इंटरव्यू में फिल्म वीर जारा में काम करने के एक्सपीरियंस को शेयर किया है। उन्होंने बताया कि इस फिल्म में उनका रोल बहुत छोटा था, जिसकी शूटिंग उन्होंने 4 दिन में ही पूरी कर ली थी।

हालांकि यश चोपड़ा जैसे डायरेक्टर के साथ काम करना उनके लिए बड़ी उपलब्धि थी।

फिल्म वीर जारा 2004 में रिलीज हुई थी।

फिल्म वीर जारा 2004 में रिलीज हुई थी।

मनोज ने 4 दिन में फिल्म वीर जारा की शूटिंग पूरी की थी

रेडियो नशा के साथ इंटरव्यू में मनोज बाजपेयी ने फिल्म वीर जारा में काम करने के अपने एक्सपीरियंस को शेयर किया है। उन्होंने यह भी बताया कि यश चोपड़ा ने उन्हें फिल्म में जारा (प्रीति जिंटा) के मंगतेर के रोल के लिए क्यों चुना।

मनोज ने कहा, ‘वीर जारा में काम करने का एक्सपीरियंस अच्छा रहा है। लेकिन सच्चाई यह है कि मैंने फिल्म के लिए 3 दिन दिल्ली में और फिर एक दिन अमृतसर में शूटिंग की थी। इस तरह सिर्फ 4 दिन में मैंने फिल्म की शूटिंग पूरी कर दी थी।

फिल्म में मेरा गेस्ट रोल था। हालांकि यश चोपड़ा और उनकी टीम ने मुझे बहुत सम्मान दिया था। मैं बस इस बात से खुश था कि यश चोपड़ा जैसे डायरेक्टर ने मुझे डायरेक्ट किया है। मैं हमेशा इस बात की खुशी मनाऊंगा।’

मनोज ने आगे कहा, ‘यश चोपड़ा फिल्म में मेरे रोल के बारे में मुझसे बहुत ईमानदार थे। उन्होंने कहा था- यह वह रोल है जो मेरे पास तुम्हारे लिए है। मैं ज्यादातर रोमाटिंग फिल्में बनाता हूं, लेकिन जब मुझे इस रोल के लिए कलाकारों का चयन करना था, तो मैं केवल तुम्हारे बारे में सोच रहा था।’

मनोज ने बताया कि फिल्म पिंजर में उनका काम देखकर यश चोपड़ा ने उन्हें फिल्म वीर जारा में कास्ट किया था।

मनोज बोले- फिल्म में मेरे और सीन्स होने चाहिए थे

मनोज ने फिल्म वीर जारा के बारे में फीडबैक देते हुए कहा, ‘मुझे पता है कि यह एक प्रेम कहानी थी। फिल्म के लीड एक्टर और एक्ट्रेस पर ज्यादा ध्यान दिया गया था। लेकिन मेरे किरदार को और भी ज्यादा ग्रे दिखाने के लिए इसमें और सीन्स को ऐड करना चाहिए था।’

वीर जारा में मनोज ने रजा शिराजी नाम के शख्स का रोल निभाया था।

वीर जारा में मनोज ने रजा शिराजी नाम के शख्स का रोल निभाया था।

फिल्म वीर जारा 20 साल पहले रिलीज हुई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी सफल रही थी। 2004 में यह हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों में से एक थी।

फिल्म में रानी मुखर्जी, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, प्रीति जिंटा और हेमा मालिनी मुख्य भूमिका में थे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *