Manoj Bajpayee Vs Producers; Bollywood Stars Rising Fees Controversy | स्टार्स के फीस बढ़ाने वाले मुद्दे पर बोले मनोज बाजपेयी: ‘पहले आपने ही रसगुल्ला खिलाया, अब खा लिया तो रो रहे हैं’

2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंडस्ट्री में चल रही स्टार्स के फीस बढ़ाने की बहस पर अब एक्टर मनोज बाजपेयी ने अपना बयान दिया है। मनोज ने कहा कि ये वो ही प्रोड्यूसर्स हैं जो पहले स्टार्स को पैंपर करते हैं और फिर बाद में उनके फीस बढ़ाने पर शिकायत करते हैं।

इस इंटरव्यू में मनोज ने अपने बारे में बात करते हुए कहा- 'मैं तो कई बार बेसिक फैसिलिटीज के बिना भी शूट कर लेता हूं। फिर भी कोई कास्ट नहीं करता।'

इस इंटरव्यू में मनोज ने अपने बारे में बात करते हुए कहा- ‘मैं तो कई बार बेसिक फैसिलिटीज के बिना भी शूट कर लेता हूं। फिर भी कोई कास्ट नहीं करता।’

फीस घटाकर, प्रॉफिट शेयरिंग भी ले जाते हैं: मनोज
ई-टाइम्स को दिए एक एक्टर इंटरव्यू में मनोज बाजपेयी ने कहा, ‘यह मामला सिर्फ बड़े स्टार्स से जुड़ा हुआ है, मेरे जैसे एक्टर्स से नहीं। बाकी इतना कहूंगा कि एक स्टार ही फिल्म का चेहरा होता है। जो भी प्रोड्यूसर स्टार को साइन करते हैं वो जानते हैं कि पूरी फिल्म का भार उस स्टार के कंधों पर है।

अब ऐसे में अगर स्टार आपसे कुछ और सुविधाएं मांग रहा है तो मुझे नहीं लगता कि इसमें कुछ गलत है। इनमें से कई स्टार्स तो आपनी फीस घटाकर फिल्म साइन करते हैं और प्रॉफिट शेयरिंग का बड़ा हिस्सा ले जाते हैं।’

‘पहले आपने ही रसगुल्ला दिया, अब रो रहे हो’
मनोज ने प्रोड्यूसर्स के ढाेंग का उदाहरण देते हुए कहा- ‘यह पूरी बहस ही अजीब है। यहां एक कॉन्ट्राडिक्शन है। जो लोग स्टार्स को अपने कंधों पर बैठाकर घूमते हैं वो ही फीस घटाने की बात कर रहे हैं।

ये तो वो ही हुआ कि पहले आपने मुझे रसगुल्ला और प्रोटीन शेक दे दिया क्योंकि आपको लगता है कि मैं मैराथन जीत सकता हूं… और फिर आप रो रहे हो कि मैंने ज्यादा रसगुल्ले और प्रोटीन शेक पी लिए।’

मनोज आखिरी बार मई 2024 में रिलीज हुई फिल्म 'भैया जी' में नजर आए थे।

मनोज आखिरी बार मई 2024 में रिलीज हुई फिल्म ‘भैया जी’ में नजर आए थे।

कोई मुझे तो कास्ट नहीं करता: मनोज
मनोज ने आगे कहा, ‘मुझे तो कोई इतने पैसे नहीं देता। मैं अपने लिमिटेड स्टाफ के साथ जाता हूं और कई बार तो बेसिक फैसिलिटीज भी नहीं लेता। मुझे तो कोई कास्ट नहीं करता।

आप सिर्फ स्टार को कास्ट करते हैं क्योंकि वो आपको गारंटी देते हैं कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करेंगी। अंत में हर कोई जुआ ही खेल रहा है।’

यह मुद्दा फराह खान और करण जौहर जैसे मेकर्स ने उठाया था।

यह मुद्दा फराह खान और करण जौहर जैसे मेकर्स ने उठाया था।

अब तक स्टार्स के फीस हाइक करने के मामले पर करण जौहर और फराह खान जैसे फिल्ममेकर्स ने सवाल उठाया है। दोनों का कहना है कि इससे काफी पैसा वेस्ट होता है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

इन वजहों से बढ़ती है स्टार की कॉस्ट
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट की मानें तो स्टार के साथ चलते वाला स्पॉट बॉय हर दिन का 25 हजार रुपए चार्ज करता है। वहीं पर्सनल सिक्योरिटी के 15 हजार और स्टाइलिस्ट के 1 लाख रुपए तक प्रति दिन के हिसाब से चार्ज हाेते हैं।

कुल मिलाकर एक स्टार प्रति दिन 20 लाख रुपए तक एक्स्ट्रा कॉस्ट ले जाता है। ऐसे में अगर कोई स्टार किसी फिल्म को 70 दिनों में तक शूट कर रहा है तो मेकर्स को 15 से 20 करोड़ रुपए अतिरिक्त खर्च करने पड़ते हैं।

इस खबर से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…

फराह खान ने स्टार्स की डिमांड पर की बात:बोलीं- ‘चार वैनिटी वैन की मांग करते हैं, डिमांड पूरी न होने तक शूटिंग शुरू नहीं करते’

फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान ने फिल्म की शूटिंग के दौरान स्टार्स की डिमांड के बारे में बात की है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *