Manoj Bajpayee told about his experience of buying vegetables | मनोज बाजपेयी ने बताया सब्जी खरीदने का एक्सपीरियंस: बोले- मोल-भाव करने पर सब्जी वाले मुझे डांट देते हैं, कहते हैं आपको यह शोभा नहीं देता

17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मनोज बाजपेयी की 100वीं फिल्म ‘भैयाजी’ हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इसी बीच एक इंटरव्यू में मनोज ने अपनी लाइफ के दिलचस्प किस्सों से पर्दा उठाया है। उन्होंने बताया कि बिजी शिड्यूल की वजह से उन्हें ग्रॉसरी खरीदने का मौका कम ही मिल पाता है। मनोज कहते हैं कि वो जब भी सब्जी खरीदने जाते हैं, उन्हें सब्जी वाले से डांट सुननी पड़ती है।

सब्जी वाले से मनोज बाजपेयी को डांट पड़ती है

मनोज बताते हैं कि जब वो सब्जी वाले से मोल-भाव करने लगते हैं, तो सब्जी वाले उन्हें डांट देते हैं। सब्जी वाले मनोज को कहते हैं कि आप जैसे बड़े आदमी को ये सब शोभा नहीं देता है।

जब मनोज से सवाल किया गया कि क्या वो सब्जी खरीदते हुए मोल-भाव करते हैं? इस पर उन्होंने बताया- अब तो सब्जी वाले डांट देते हैं। सब्जी वाले मुझसे कहते हैं, ये अच्छा नहीं लग रहा सर। फिर मैं उन्हें कहता हूं कि मैं तो बस प्रैक्टिस कर रहा हूं! ऐसे में मेरी बीवी (शबाना) ऐसे बिहेव करने लगती हैं जैसे मुझे जानती ही नहीं। दरअसल, उसे बार्गेनिंग करना नहीं पसंद है।

मेरी पत्नी को सेकंड हैंड समान खरीदना पसंद है- मनोज

बातचीत में मनोज ने बताया कि वो और उनकी पत्नी शबाना सस्टेनेबल लाइफस्टाइल फॉलो करते हैं। वो ग्रॉसरी शॉपिंग के लिए प्लास्टिक का बैग यूज न करके बल्कि कपड़े का बैग यूज करते हैं। उन्होंने कहा कि वो जिस भी शहर में जाते हैं, उनकी पत्नी वहां के सेकंड हैंड चीजें बेचने वाली दुकानों पर जाना पसंद करती हैं।

मनोज ने कहा- हमारे पास कपड़े के बहुत सारे बैग्स हैं जिन्हें हम ग्रॉसरी खरीदने लेकर जाते हैं। मेरी वाइफ को सेकंड हैंड वाली दुकानों में जाना बहुत पसंद है। जब भी हम अमेरिका जाते हैं, तो वो कुछ खरीदें या नहीं, लेकिन उन्हें सेकंड हैंड स्टोर पर जरूर जाना होता है। ये मेरी जॉब होती है कि मैं शबाना के लिए ज्यादा से ज्यादा सेकंड हैंड दुकानें खोजकर रखूं।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *