Manki of Ayodhya Peed raised objection on widening of NH 75 | अयोध्या पीड़ के मानकी ने एनएच 75 के चौड़ीकरण पर जताई आपत्ति – Chaibasa (West Singhbhum) News


अयोध्या पीड़ के मानकी जोसफ तियु की पहल पर शनिवार को मडकमहातु ग्रामसभा के माध्यम से सामाजिक कार्यकर्ता नारायण कांडेयांग, अधिवक्ता मधुसूदन बानरा, जोहार संगठन के संरक्षक सह अधिवक्ता रमेश जेराई ने एनएच 75 के चौड़ीकरण पर आपत्ति जताकर पश्चिमी सिंहभूम सांसद

.

मडकमहातु ग्रामसभा के सदस्य सह सामाजिक कार्यकर्ता नारायण कांडेयांग ने कहा कि आज जो एनएच 75 पर भारत माला योजना के तहत रांची से जैंतगढ़ 75 ई राष्ट्रीय राजमार्ग का विस्तारीकरण एवं चौड़ीकरण का कार्य आर के एस कार्यकारी एजेंसी द्वारा संचालित है। जिसमें सैकड़ों पेड़ों की कटाई के साथ सड़क चौड़ीकरण को लेकर भूमि अधिग्रहण बिना ग्रामसभा के जारी है। उन्होंने कहा कि अधिग्रहण के पहले संबंधित विभाग द्वारा प्रभावित ग्रामसभा को चिट्टी जारी कर सूचना देनी चाहिए। ताकि कार्य बाधित न हो एवं किसी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके। इस ज्ञापन पर विचार करते हुए माननीयों से सकारात्मक पहल करते हुए इसका समाधान की मांग की गई।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *