Manikaran Two Drug Smuggler Arrest News Update | मणिकर्ण में दो नशा तस्कर गिरफ्तार: कॉटेज में रेड के दौरान महिला के पास चिट्टा मिला, दूसरा तस्कर कांगड़ा का रहने वाला – Kullu News


पुलिस की गिरफ्त में आरोपी महिला बर्ष और युवक रजत कुमार।

मणिकर्ण में दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से चिट्टा मिला है। पुलिस थाना मनीकर्ण की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सुमारोपा में द कैम्प्स एंड कॉटेज में रेड की तलाशी करने बाद एक महिला और कांगड़ा के युवक को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया।

.

आरोपी की पहचान बर्ष (29) निवासी गोकुल पुरी, दिल्ली लीजर द कैम्प्स एंड कॉटेज और रजत कुमार (29) निवासी बोहाल डाकघर गदरोली तहसील फतेहपुर जिला कांगड़ा के तौर पर हुई है।

पुलिस अधीक्षक कुल्लू डॉ गोकुल चन्द्र कार्तिकेयन ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ धारा 21, 29 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *