मुंबई11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मैंगो के फाउंडर इसाक एंडिक। मैंगे यूरोप के सबसे बड़े फैशन ग्रुप्स में से एक है। इसके दुनियाभर में लगभग 2,800 स्टोर है।
स्पैनिश क्लोदिंग रिटेलर मैंगो के फाउंडर इसाक एंडिक की शनिवार को एक एक्सिडेंट में मौत हो गई। वो 71 साल के थे।
कंपनी ने दुर्घटना के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी। हालांकि स्पैनिश मीडिया के अनुसार एंडिक की मौत बार्सिलोना के पास अपने परिवार के साथ हाइकिंग के दौरान गिरने से हुई है।
एंडिकक चट्टान से फिसलकर 100 मीटर से ज्यादा नीचे गिर गए
एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा, बार्सिलोना के पास मोंटसेराट गुफाओं में रिश्तेदारों के साथ हाइकिंग के दौरान इसाक एंडिकक फिसल गए और चट्टान से 100 मीटर से ज्यादा नीचे गिर गए।
कंपनी के सीईओ टोनी रुइज़ ने एक बयान में कहा, इसाक हम सभी के लिए एक उदाहरण रहे हैं। उन्होंने अपना जीवन मैंगो को समर्पित कर दिया।
मैंगो यूरोप के सबसे बड़े फैशन ग्रुप्स में से एक है। इसके दुनियाभर में लगभग 2,800 स्टोर है।