Mandi Sundernagar MLA Rakesh Jambal attacked Himachal CM Sukhwinder Singh | सुंदरनगर विधायक ने कांग्रेस सरकार पर बोला हमला: राकेश जम्बाल बोले- माफिया राज में शर्मशार हुआ हिमाचल, मिल रहा खुला संरक्षण – Mandi (Himachal Pradesh) News


भाजपा के मुख्य प्रवक्ता एवं सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्बाल

भाजपा के मुख्य प्रवक्ता एवं सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्बाल ने कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश की वर्तमान सरकार ने राज्य को न केवल आर्थिक और प्रशासनिक कुप्रबंधन की ओर धकेला है, बल्कि माफिया राज को संरक्षण देकर प्रदेश की छवि

.

उन्होंने कहा कि हमीरपुर में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा की गई गिरफ्तारी इस बात का प्रमाण है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में खनन माफिया को खुला संरक्षण मिल रहा है।

जम्बाल ने कहा कि मुख्यमंत्री का माफिया के प्रति नरम रुख और सरकारी ढांचे में बढ़ती माफिया संस्कृति ने राज्य को गहरे संकट में डाल दिया है। उन्होंने कहा कि, खनन माफिया, भू-माफिया और ट्रांसफर माफिया की समानांतर सत्ता चल रही है। प्रदेश सरकार माफियाओं को बचाने में व्यस्त है, जबकि आम जनता और ईमानदार अधिकारियों को न्याय नहीं मिल पा रहा।

अदालती फैसलों को लागू नहीं कर रही सरकार

मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए जम्बाल ने कहा कि सरकार अदालती फैसलों को भी सही तरीके से लागू नहीं कर रही। पर्यटन विकास निगम से संबंधित 18 होटलों को बंद करने के आदेश का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि सरकार जानबूझकर अदालती फैसलों की अनदेखी कर रही है और इस बहाने इन संपत्तियों को अपने करीबी लोगों को सौंपने की साजिश रच रही है।

जम्बाल ने CPS मामले को लेकर भी सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि सरकार एक असंवैधानिक पद की रक्षा के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रही है, जबकि इस नियुक्ति को कानूनी रूप से चुनौती दी जा रही है।

भाजपा ने साफ कर दिया है कि वह इस भ्रष्ट और माफिया समर्थक सरकार के खिलाफ जनता के साथ खड़ी है। भाजपा आलाकमान इस पूरे मामले पर कानूनी राय ले रहा है और जल्द ही इसे लेकर बड़ा कदम उठाया जाएगा। हिमाचल प्रदेश की जनता कांग्रेस सरकार की विफलताओं और माफिया संस्कृति को अब और बर्दाश्त नहीं करेगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *