Mandi Road Accident: Two Army Soldiers Killed After Car Falls into 600-Foot Gorge | Himachal News | मंडी में एक्सीडेंट में सेना के 2 जवानों की मौत: दोस्त की शादी में जा रहे थे दोनों, 600 फुट गहरी खाई में गिरी कार – Mandi (Himachal Pradesh) News

हिमाचल प्रदेश में मंडी जिले में एक सड़क हादसे में सेना के दो जवानों की मौत हो गई। यह दुर्घटना कटौला के पास हुई, जहां उनकी कार बेकाबू होकर 600 फुट गहरी खाई में गिर गई। दोनों जवान अपने दोस्त की शादी में शामिल होने जा रहे थे।

.

जानकारी के अनुसार, 32 वर्षीय नितेश और 32 वर्षीय महेंद्र कुमार अपने दोस्त अमर की शादी में शामिल होने के लिए ब्रेगन गांव जा रहे थे। वे मंडी से दो गाड़ियों में निकले थे। हादसा शादी के घर से लगभग डेढ़ किलोमीटर पहले हुआ।

पोस्टमॉर्टम हाउस पर मौजूद परिजन और अन्य।

पोस्टमॉर्टम हाउस पर मौजूद परिजन और अन्य।

दो साल के बेटे का पिता था नितेश

शुक्रवार रात करीब 8:15 बजे जब वे दरलोग के पास पहुंचे, तो दूसरी गाड़ी में सवार दोस्तों ने देखा कि उनके पीछे चल रही नितेश और महेंद्र की कार गायब थी।

दोस्तों ने नितेश और महेंद्र को फोन किया, लेकिन किसी ने जवाब नहीं दिया। बाद में एक महिला ने फोन उठाया और बताया कि गाड़ी खाई में गिर गई है और उसे यह फोन वहीं मिला है। सूचना मिलते ही दोस्त वापस लौटे और घटनास्थल पर पहुंचे।

खाई में उतरने पर उन्होंने देखा कि दोनों जवानों के शव गाड़ी से बाहर पड़े थे। उनकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी। मृतक नितेश पुत्र स्वर्गीय सुरेश कुमार टारना हिल, मंडी के निवासी थे और जेएंडके राइफल में तैनात थे। उनके परिवार में 2 साल का बेटा, माता और पत्नी पूजा हैं।

पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई करती पुलिस।

पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई करती पुलिस।

महेंद्र दो बच्चों का पिता था

दूसरे मृतक महेंद्र कुमार पुत्र मोती राम गांव दूसरा खाबू, बल्ह, मंडी के निवासी थे। उनके परिवार में 3 साल की बेटी, 6 माह का बेटा, पत्नी और माता-पिता हैं। दोनों एचपी 33 जी 0204 नंबर की किया सोनेट गाड़ी में सवार थे।

पुलिस ने कीर्तिमान पुत्र रामेश्वर, बनियाड़, थुनाग के बयान पर मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की आगे की कार्रवाई कर रही है। दोनों शवों का जोनल अस्पताल मंडी में पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *