Mandi Police, Arrests Four Drug Smugglers | Chitta Charas Seized | मंडी में चार नशा तस्कर गिरफ्तार: चिट्टा और चरस बरामद, एक उत्तराखंड का रहने वाला, बस से सप्लाई करने जा रहा था – Mandi (Himachal Pradesh) News


मंडी पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चार अलग-अलग मामलों में चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों से चरस और चिट्टा बरामद किया है। पुलिस रिमांड हासिल करने के बाद आगे की जांच करेगी।

.

जानकारी के अनुसार सदर थाना मंडी में दो चिट्टा तस्करों को पकड़ा गया है। बलोह गांव के हेमंत कुमार उर्फ अन्नू से 27 ग्राम और मंडी शहर के दरम्याना मुहल्ला के जतिन से 17 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है। औट थाना पुलिस ने खोतीनाला के पास नाके पर एक बड़ी सफलता हासिल की।

उत्तराखंड के युवक से चरस बरामद

उत्तराखंड के देहरादून के रहने वाले मनोनित को बस से 1 किलो चरस के साथ पकड़ा गया। इसी तरह टिक्कर में पधर के 25 वर्षीय ओमप्रकाश को 3 किलो 470 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने सभी मामलों की पुष्टि की है।

उन्होंने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। रिमांड हासिल करने के बाद आगे की जांच की जाएगी। एसपी ने यह भी स्पष्ट किया कि नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *