mandi Municipal council Action 225 illegal encroachments Himachal News | मंडी में 225 अवैध कब्जों पर होगी कार्रवाई: निगम ने थमाया नोटिस, 71 पुराने मामले सूची से हटाए; अगले सप्ताह दो न्यायालयों में सुनवाई – Mandi (Himachal Pradesh) News


मंडी में नगर निगम क्षेत्र में अवैध कब्जे के पुराने मामलों पर प्रथम चरण में कार्रवाई नहीं होगी। करीब 71 ऐसे मामलों को सूची से हटाया गया है। इन मामलों पर दूसरे चरण में कार्रवाई होगी। नगर निगम के अस्तित्व में आने के बाद किए गए 225 अवैध कब्जों के मामले क

.

अवैध कब्जों के मामलों की सुनवाई में तेजी लाने के लिए नगर निगम में दो न्यायालय में चलेगी। आयुक्त सहित अतिरिक्त आयुक्त के न्यायालय में भी रूटीन में मामलों को निपटाया जाएगा।

तल्याहड़ वार्ड में 33 अवैध कब्जे

नगर निगम मंडी के आयूक्त एचएस राणा ने कहा कि नगर निगम के तल्याहड़ वार्ड में 33 अवैध कब्जे के मामले सामने आने पर नगर निगम ने अवैध कब्जा धारकों को नोटिस जारी किए है। अवैध कब्जा धारकों में वह लोग शामिल है। जिन्होंने नगर निगम ने भवन का निर्माण करने से पहले नक्शा मंजूर नहीं करवाया है या फिर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किया है। ऐसे लोग भी इसमें शामिल है जिन्होंने भवन के अतिरिक्त ढांचे का निर्माण नगर निगम की मंजूरी के बिना किया है।

निगम ने जारी किए नोटिस

पैलेस-दो वार्ड में 26 लोगों को नोटिस जारी किए गए है। इसी तरह मंगवाई में 22, पड्डल में 17, खलियार में 20,टारना में 17 बैहना में 16 तथा दौंहदी वार्ड में 15 लोगों को नगर निगम की ओर से नोटिस जारी किए है।

अगले सप्ताह से ही दो न्यायालयों में सुनवाई

नोटिस जारी करने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद तय समयावधि भी पूरी हो गई है। अब अगले सप्ताह से नगर निगम के दो न्यायालयों में मामलों की सुनवाई शुरू होने जा रही है। नियमों के विपरीत भवनों का निर्माण करने वालों के अवैध निर्माण के ढांचे तोड़े जाएंगे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *