Mandi MP Kangana Attacks Congress | Ambedkar Issue | मंडी में सांसद कंगना ने कांग्रेस को घेरा: बोलीं- नेहरू को बाबा साहेब की बुद्धिमत्ता से ईर्ष्या, पार्टी कर रही वोट बैंक की राजनीति – Mandi (Himachal Pradesh) News

बल्द्वाड़ा में अंबेडकर जयंती समारोह में पहुंची सासंद कंगना रनौट को पौधा देकर सम्मानित करते हुए।

मंडी सांसद कंगना रनौट ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान किया। सरकारघाट के बल्द्वाड़ा में अंबेडकर जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कंगना ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री नेहर

.

कंगना ने आगे कहा कि उन्होंने बाबा साहेब को कैबिनेट से बाहर कर दिया था। इसके बाद अंबेडकर को इस्तीफा देना पड़ा था। आज कांग्रेस अंबेडकर की किताब लेकर वोट बैंक की राजनीति कर रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने न सिर्फ बाबा साहेब को भारत रत्न दिया, बल्कि उनके पंच तीर्थ स्थलों को पूजनीय घोषित किया।

कार्यक्रम में बुके देते हुए सांसद कंगना का स्वागत करते हुए।

कार्यक्रम में बुके देते हुए सांसद कंगना का स्वागत करते हुए।

हिमाचल की सुक्खू सरकार पर कसा तंज

सांसद ने हिमाचल की सुक्खू सरकार पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अराजकता फैली है। दिव्यांगों और विधवाओं को सामाजिक सुरक्षा पेंशन नहीं मिल रही है। गरीब लोग उनके पास शिकायत लेकर आ रहे हैं। राज्य सरकार के नेता उनका फोन तक नहीं उठाते हैं। कंगना ने आरोप लगाया कि सरकार ने गरीब लोगों की जमीन हड़प ली है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *