Mandi Moving Car Couple Kiss Highway Video News Update | मंडी में हाईवे पर चलती कार में किस, VIDEO: हरियाणा नंबर की गाड़ी, बाहर निकलकर युवक-युवती ने अभद्र व्यवहार किया – Mandi (Himachal Pradesh) News


 मंडी में हाईवे पर चलती कार में किस।

हिमाचल प्रदेश के मंडी में हाईवे पर चलती कार में किस करने का वीडियो वायरल है। घटना चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे की है। 14 जून को सुंदरनगर डडोर चौक के पास हरियाणा नंबर की कार (HR 9G 90 72) में सवार एक कपल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

.

वीडियो में दिख रहा है कि कपल कार के सनरूफ से बाहर निकलकर कस कर रहा है। यह वीडियो एक स्थानीय व्यक्ति ने रिकॉर्ड किया, जो उनकी कार के पीछे चल रहा था। इससे पहले रविवार को भी इसी हाईवे पर कुछ पर्यटकों की चलती गाड़ी में शराब और सिगरेट पीने की वीडियो वायरल हुई थी। हालांकि दैनिक भास्कर वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

स्थानीय लोगों ने इस घटना पर कड़ी आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि यह हिमाचल की संस्कृति और रीति-रिवाजों के खिलाफ है। उन्होंने ऐसे पर्यटकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। स्थानीय समुदाय का स्पष्ट कहना है कि वे बाहरी लोगों द्वारा की जा रही इस तरह की अभद्र हरकतों को बर्दाश्त नहीं करेंगे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *