Mandi Mosque controversy Dev Bhoomi Sangharsh Samiti Himachal News | मंडी में देव भूमि संघर्ष समिति की अपील: मुस्लिम समुदाय खुद हटाए मस्जिद का अवैध निर्माण; TCP कोर्ट में 26 अक्टूबर को सुनवाई – Mandi (Himachal Pradesh) News


मीडिया से बात करते हुए देव भूमि संघर्ष समिति के पदाधिकारी।

मंडी में देव भूमि संघर्ष समिति ने कहा कि मुस्लिम समुदाय के लोग भाईचारे और सौहार्द की मिसाल पेश करना चाहते हैं, तो अपने वादे के अनुसार खुद मस्जिद में कथित अवैध निर्माण को गिराएं। मस्जिद मामले में अगली सुनवाई शिमला TCP कोर्ट में 26 अक्टूबर होगी।

.

देव भूमि संघर्ष समिति के संयोजक केसी शर्मा ने मस्जिद मामले की सुनवाई कर रहे नगर एवं ग्राम नियोजन के सचिव से अपील करते हुए कहा कि मामले में तारीख पर तारीख देकर इसे आगे नहीं बढ़ाएं। इससे हिंदू समुदाय के लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है।

समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि मामले में दबाव डालकर लोगों को आंदोलन कि लिए मजबूर किया जा रहा है। नगर निगम आयुक्त कोर्ट ने 13 सितंबर को तथ्यों के आधार पर मामले में फैसला सुनाया है। खुद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने फैसले से एक दिन पहले नगर निगम कार्यालय में पत्र देकर मस्जिद में कथित अवैध निर्माण को हटाने की हामी भरी थी।

हर मंगलवार को करेंगे हनुमान चालीसा

उन्होंने कहा कि ऐसे में वह अब अपने निर्णय के विपरीत जाकर भाईचारा और सौहार्द को खराब कर रहे हैं। जबकि उन्हें चाहिए था कि वह शिमला के संजौली की तरह खुद गिराकर भाईचारे और सौहार्द की मिसाल पैदा करें। उन्होंने कहा कि समिति ने निर्णय लिया है कि जब तक निर्णय नहीं आता है, तब तक हर मंगलवार को शाम के समय हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे।

देव भूमि संघर्ष समिति के सदस्यों ने मस्जिद में कथित अवैध निर्माण के विरुद्ध आवाज उठाने वाले गोपाल कपूर पर दर्ज एफआईआर को रद्द करने और जब्त किए मोबाइल को वापस देने की मांग भी रखी। कहा कि गोपाल कपूर ने कोई अनैतिक कार्य नहीं किया है।

26 अक्टूबर को अगली सुनवाई

बता दें कि मामले की अगली सुनवाई 26 अक्टूबर को शिमला के TCP कोर्ट में होगी। प्रेसवार्ता के दौरान देव भूमि संघर्ष समिति के संयोजक केसी शर्मा, पारूल अरोड़ा, घनश्याम और डॉ ओम राज मौजूद रहे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *