Mandi Leopard cowshed rescue forest department team update | मंडी में गौशाला में घुसा तेंदुआ: 2 भेड़ों को उतारा मौत के घाट, सूचना मिलने पर रात को ही पहुंची वन विभाग की टीम – Mandi (Himachal Pradesh) News

मंडी जिला के वन परिक्षेत्र पनारसा के तहत आने वाली ग्राम पंचायत जलाकाशना के जला गांव में एक तेंदुआ बीती रात करीब 12 बजे एक गौशाला में जा घुसा। लेकिन तेंदुए के गौशाला में घुसते ही दरवाजा अपने आप बंद हो गया। ग्रामीणों को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने

.

तेंदुए ने भेड़ों को उतारा मौत के घाट

तेंदुए ने भेड़ों को उतारा मौत के घाट

वन विभाग पनारसा की टीम ने रात करीब 2 बजे मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और वाइल्ड लाइफ कुल्लू की टीम को इसकी सूचना दी। वाइल्ड लाइफ कुल्लू की टीम ने शुक्रवार सुबह मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की और ट्रेंकुलाइजर गन की मदद से तेंदुए को बेहोश करके उसका सुरक्षित रेस्क्यू किया। इसके बाद उसे जांच के लिए चिकित्सालय भेज दिया है।

रेस्क्यू करने पहुंची वन विभाग व वाइल्ड लाइफ कुल्लू की टीम

रेस्क्यू करने पहुंची वन विभाग व वाइल्ड लाइफ कुल्लू की टीम

डीसीएफ मंडी वासु डोगर ने जानकारी देते हुए बताया कि गौशाला में चार भेड़ें थी, जिसमें से तेंदुए ने दो को मार दिया है जबकि बाकी दो पूरी तरह से सुरक्षित हैं। नर तेंदुए की उम्र 12 से 15 वर्ष के बीच प्रतीत हो रही है। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही संबंधित खंड अधिकारी उम्मीद सिंह और वन रक्षक सुरभि रात को ही मौके पर पहुंच गए थे।

कुल्लू वन्य जीव प्रभाग की टीम जिसमें डॉ. सुब्रमण्यम, चमन लाल, देश राज, जय प्रकाश और कमल द्वारा सुबह के समय बचाव कार्य शुरू किया गया और लगभग दो घंटे के बाद बचाव कार्य सफल रहा। बचाव अभियान डीएफओ वाइल्ड लाइफ कुल्लू राजेश और एसीएफ नवजोत सिंह भी मौके पर मौजूद रहे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *