Mandi, IIT Receives, 11000 Dollar Scholarship Donation | Houston NRI | आईआईटी मंडी को अमेरिका से मिला दान: ह्यूस्टन के समाजसेवी ने दिए 11 हजार डॉलर, मेधावी छात्रों को मिलेगी स्कॉलरशिप – Mandi (Himachal Pradesh) News


अमेरिका के ह्यूस्टन में रहने वाले समाजसेवी सतीश अग्रवाल ने आईआईटी मंडी को 11 हजार डॉलर से अधिक का दान दिया है। यह राशि ‘सतीश और कमलेश अग्रवाल स्कॉलरशिप’ के रूप में बीटेक के मेधावी छात्रों को दी जाएगी।

.

संस्थान ने दानदाता के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इस स्कॉलरशिप का उद्देश्य उन प्रतिभाशाली छात्रों की मदद करना है, जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं। आईआईटी मंडी के निदेशक प्रो. लक्ष्मीधर बेहेरा और डोरा डीन प्रो. वरुण दत्त ने अग्रवाल का धन्यवाद किया है।

होनहार छात्रों के सपनों को मिलेगी मदद

उन्होंने कहा कि इस तरह की पहल से प्रतिभावान छात्रों को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। साथ ही संस्थान का शैक्षणिक वातावरण भी बेहतर होगा। डोरा कार्यालय ने बताया कि इस योगदान से जरूरतमंद और होनहार छात्रों के सपनों को मदद मिलेगी। इससे समाज पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *