मंडी में तेज रफ्तार पिकअप जीप ने पैदल जा रहे युवक को कुचल दिया। हादसे में जीप पलट गई और युवक उसके नीचे दब गया। घटना शनिवार को थलौट बाजार में हुई। घायल की पहचान अनिल कुमार (38) के रूप में हुई है। वह गांव घराणा, डाकघर सकलना, तहसील धर्मपुर का रहने वाला
.
अनिल शाहपुर में रोड सेफ्टी कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत है। वह हाल ही में पंडोह में अपना नया घर बनाकर रह रहा था। घटना उस समय हुई जब अनिल थलौट बाजार के पास मेले में देव दर्शन के लिए पैदल जा रहा था। इसी दौरान कुल्लू से मंडी की ओर जा रही पिकअप जीप (HP 67 5990) ने उसे टक्कर मार दी। मौके पर मौजूद लोगों ने काफी मेहनत के बाद घायल को जीप के नीचे से निकाला।

घायल की पहचान अनिल कुमार के तौर पर हुई है।
घायल को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगवाई ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे नेरचौक स्थित लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। थाना थलौट के एसएचओ करण सिंह ने बताया कि पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 281, 325A के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है।