Mandi drunk teacher swaying chair viral Video | मंडी में नशे में धुत टीचर का वीडियो: शराब पीकर पहुंचा बच्चों को पढ़ाने, कुर्सी पर बैठकर झूमने लगा – Mandi (Himachal Pradesh) News

शराब के नशे में कुर्सी पर बैठकर झूमता टीचर

मंडी जिला के एक स्कूल में नशे में धुत शिक्षक स्कूल आकर कुर्सी पर आराम से सो रहा था। लोगों को इस बात का पता चला तो उन्होंने नशेड़ी शिक्षक का वीडियो बना दिया जोकि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

.

जांच करने पर पता चला कि शिक्षक का नाम यादविंदर है जोकि बल्ह उपमंडल के तहत आने वाले प्राथमिक स्कूल दूसरा खाबू में तैनात है। वीडियो सोशल मीडिया पर डालने वाले शख्स ने इस वीडियो में स्कूल में सोए हुए टीचर से कुछ बातें पूछी है, जिसका वह टीचर ढंग से जवाब भी नहीं दे पाया।

वीडियो बनाने वाले शख्स ने पूछा कि वह इस समय कहां है? तो शिक्षक यह भी नहीं बता पाया साथ ही खुद को छुट्टी पर होने की बात बोल रहा है। वहीं वीडियो बनाने वाले शख्स ने कहा कि वह टीचर पहले भी दो-तीन बार ऐसा कर चुके हैं, लेकिन बार-बार उसे बख्शा गया है।

खुले में लगी बच्चों की क्लास

खुले में लगी बच्चों की क्लास

इस पर भी वह टीचर कुछ नहीं बोल पा रहा है और बार-बार कुर्सी पर सो रहा है। हालांकि यह वीडियो जिला मंडी के बल्ह क्षेत्र के एक स्कूल का है, जहां पर यह टीचर कुर्सी पर सोया है तो दूसरी तरफ क्लास लगी है और कुछ बच्चों को एक शिक्षक पढ़ा रहा है। ऐसे में शिक्षा के मंदिर में नशे में धुत सरकारी शिक्षक की इस हरकत से सभी गुस्से में है और उसे तुरंत हटाने की मांग कर रहे हैं।

इस बारे में जब शिक्षा उपनिदेशक विजय गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह मामला उनके ध्यान में नहीं है। लेकिन वह जांच करवाएंगे, अगर जांच में आरोप सही पाए जाते हैं, तो तुरंत प्रभाव से टीचर को सस्पेंड कर दिया जाएगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *