Mandi Drug business rented room two arrested | मंडी में महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार: किराये के मकान में चला रहे थे कारोबार, युवक के साथ रहती थी, हेरोइन बरामद – Mandi (Himachal Pradesh) News

मंडी पुलिस की गिरफ्त में पकडे़ गए नशा तस्कर

हिमाचल के मंडी में सुहड़ा मोहल्ला में किराये के कमरे में नशे का धंधा करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 13.9 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। पुलिस ने एक युवक और महिला को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।

.

बीती देर रात जिला मंडी पुलिस के विशेष जांच दल एसआईयू के इंचार्ज अपनी टीम सहित थाना सदर क्षेत्र में गश्त पर मौजूद थे। इसी दौरान जब टीम बस स्टैंड मंडी के समीप मौजूद थी तो दो लोगों द्वारा शहर के सुहड़ा मोहल्ला में स्थित उनके किराये के मकान में हेरोइन बेचने का काम करने की जानकारी प्राप्त हुई।

पुलिस की गिरफ्त में पकडे़ गए आरोपी

पुलिस की गिरफ्त में पकडे़ गए आरोपी

इस सूचना पर पुलिस ने आरोपियों के किराये के कमरे में दबिश देकर दो आरोपियों के कब्जे से तलाशी के दौरान 13.9 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। आरोपियों की शिनाख्त हेमराज उर्फ बबलू (35) निवासी गांव रछवाण डाकघर पदवाहन तहसील पधर जिला मंडी और डोलमा (37) निवासी गांव व डाकघर व तहसील औट जिला मंडी के तौर पर हुई है।

एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *