mandi diwali livelihood fair disaster support | मंडी में दीपावली आजीविका मेला शुरू: आपदा प्रभावितों की सहायता के लिए लगाया, 14 विकास खंडों के स्वयं सहायता समूहों ने लगाए स्टॉल – Mandi (Himachal Pradesh) News

मंडी में आज से दीपावली आजीविका मेला शुरू हो गया है। एक स्टॉल पर मंडी उपायुक्त।

मंडी में दीपावली मांडव हिम ईरा आजीविका मेला शुरू हो गया है। उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने इंदिरा मार्केट में रिबन काटकर इसका शुभारंभ किया। यह मेला 19 अक्तूबर तक चलेगा और इसका मुख्य उद्देश्य आपदा प्रभावित परिवारों की सहायता तथा आजीविका समर्थन करना है।

.

यह आयोजन हालिया प्राकृतिक आपदा से प्रभावित परिवारों की आर्थिक पुनर्बहाली और आत्मनिर्भरता की दिशा में जिला प्रशासन की एक संवेदनशील पहल है। यह मेला राष्ट्रीय आजीविका मिशन और राज्य आजीविका मिशन के तहत आयोजित किया जा रहा है, जिसमें जिले के 14 विकास खंडों के स्वयं सहायता समूह और भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं।

उपायुक्त ने बताया कि, 16 अक्तूबर को रेड क्रॉस सोसाइटी मंडी द्वारा इसी स्थल पर रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। उन्होंने सभी एनजीओ, स्वयंसेवी संस्थाओं, युवाओं और नागरिकों से इस पुनीत कार्य में भाग लेने की अपील की। अपूर्व देवगन ने नागरिकों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह मेला केवल खरीदारी का अवसर नहीं, बल्कि संवेदना, सहयोग और आत्मनिर्भरता का उत्सव है।

मेले में एक दिव्यांग से बात करते उपायुक्त

मेले में एक दिव्यांग से बात करते उपायुक्त

उपायुक्त ने किया सभी स्टॉलों का अवलोकन

मेले का उद्घाटन करने के बाद उपायुक्त ने सभी स्टॉलों का अवलोकन किया और स्वयं सहायता समूहों व कारीगरों द्वारा निर्मित उत्पादों की जानकारी ली। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि दीपावली की खरीदारी करते समय इन स्टॉलों से भी सामान खरीदें और आपदा प्रभावित परिवारों का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि यह मेला उन परिवारों के लिए नई उम्मीद लेकर आया है, जो आपदा से प्रभावित होकर अपनी आजीविका खो चुके हैं।

इस अवसर पर, उपायुक्त ने भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी मंडी के माध्यम से पांच दिव्यांगजनों को व्हील चेयर भेंट कीं। इनमें सिद्धु राम (गांव शिवावधार), चिराग भारद्वाज (गांव धियूं), भावना देवी (गांव तांदी), शांति देवी (गांव रोशो) और नर्वदा देवी (गांव चंदयाना) शामिल हैं।

मेले में जिले के 14 विकास खंडों के स्वयं सहायता समूह भाग ले रहे हैं, जिनके लिए कुल 24 निःशुल्क स्टॉल लगाए गए हैं।

यहां देखिए फोटो…

उपायुक्त अपूर्व देवगन एक स्टॉल पर सामान को देखते हुए।

उपायुक्त अपूर्व देवगन एक स्टॉल पर सामान को देखते हुए।

उपायुक्त अपूर्व देवगन एक स्टॉल पर सामान को देखते हुए।

उपायुक्त अपूर्व देवगन एक स्टॉल पर सामान को देखते हुए।

महिलाओं द्वारा लगाए गए स्टॉल पर उपायुक्त।

महिलाओं द्वारा लगाए गए स्टॉल पर उपायुक्त।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *