Mandi Chandigarh-Manali-NH closed 15 November | मंडी में चंडीगढ़-मानाली NH 15 नवम्बर तक बंद: डेढ़ घंटे दोपहर व दो घंटे रात में आवाजाही पर बैन; बिंद्रावनी-पंडोह के बीच हो रही मरम्मत – Mandi (Himachal Pradesh) News


उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अध्यक्ष अपूर्व देवगन ।

हिमाचल प्रदेश के मंडी में मरम्मत कार्य के चलते के 1 से 15 नवम्बर तक एनएच-21 पर बिंद्रावनी से पंडोह तक वाहनों की आवाजाही रोजाना डेढ़ घंटे दोपहर और दो घंटे रात में बंद रहेगी।

.

उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अध्यक्ष अपूर्व देवगन ने कहा कि वाहनों की आवाजाही पर सुबह 11 बजे से दोपहर साढे 12 बजे तक, जबकि मध्यरात्रि साढे 12 बजे से रात ढाई बजे तक बंद रहेगी।

उपायुक्त अपुर्व देवगन ने बताया कि चंडीगढ़ मानाली एनएच मंडी में बिंद्रावनी से लेकर पंडोह तक फोरलेन सड़क कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त है। जिसके चलते सड़क यात्रियों के लिए खतरा पैदा हो गया है। ऐसी परिस्थितियों में बिंद्रावनी से पंडोह तक एनएच-21 की मरम्मत की जा रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *