Mandi Chandigarh-Manali National Highway Remain Close 2 Hours News Update | मंडी में 2 घंटे बंद रहेगा चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे: DC बोले- रोड को चौड़ा किया जा रहा, कटिंग और ब्लास्टिंग हो रही – Mandi (Himachal Pradesh) News


मंडी का चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे आज रात से 28 दिसंबर तक 2 घंटे के लिए बंद रहेगा। उपायुक्त एवं अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, मंडी अपूर्व देवगन ने बताया कि नेशनल हाईवे-21 के नेरचौक से पंडोह रास्ते, जिसमें पंडोह बाईपास का क्षेत्र भी है, उसमें रो

.

रोड निर्माण कंपनी ने इसकी अपील की थी। लोगों की सुरक्षा के लिए 19 दिसंबर से 28 दिसम्बर तक रात 12.30 से रात 2.30 बजे तक इस रास्ते पर चिन्हित जगहों पर गाड़ियां बैन होगी।

उन्होंने बताया कि प्रतिबंध के दौरान मंडी से कुल्लू जाने वाली गाड़ियों को बिन्द्रावनी और कुल्लू से मंडी की ओर आने वाले गाड़ियों को जवाहर नवोदय विद्यालय, पंडोह के पास इस अवधि के दौरान रोका जाएगा। उन्होंने बताया कि मंडी से कुल्लू की ओर ऑप्शनल रास्ता वाया कांडी-कटौला-बजौरा और डडौर से पंडोह वाया चैलचोक-गोहर रहेगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *