Mandi bhyuli Leopard seen residential area video update | मंडी के रिहायशी इलाके में दिखा तेंदुआ: लोग में दहशत, सीसीटीवी में कैद; महापौर ने वन विभाग से की पिंजरा लगाने की मांग – Mandi (Himachal Pradesh) News

सड़क पर घूमता हुआ तेंदुआ सीसीटीवी में कैद।

मंडी शहर के महिला पुलिस थाना भ्युली के समीप हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में तेंदुआ दिखने से लोगों में हड़कंप मच गया है। तेंदुआ का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। जो सोशल मीडिया पर अब तेजी के साथ वायरल हो रहा है।

.

सोशल मीडिया पर वायरल सीसीटीवी कैमरे में यह घटना 25 अगस्त रात 12ः37 मिनट ने रिकॉर्ड हुई जिस पर साफ दिख रहा है कि तेंदुआ महिला पुलिस थाने से हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की तरफ जाने वाली सड़क पर टहल रहा है। इस विडियो आज सामने आया है।

स्थानीय निवासी गुरचरण व अन्य लोगों की मानें तो उन्होंने भी कई बार लोगों से तेंदुआ के यहां देखने के बारे में सुना है। जिसको लेकर उन्होंने वन विभाग से यहां पर विजिट करने का आग्रह किया है ताकि तेंदुआ किसी को कोई नुकसान ना पहुंचाए।

सड़क पर बैठ तेंदुआ, सीसीटीवी में हुआ कैद।

सड़क पर बैठ तेंदुआ, सीसीटीवी में हुआ कैद।

महापौर ने वन विभाग से किया आग्रह

नगर निगम के महापौर वीरेन्द्र भट्ट शर्मा ने कहा लोगों द्वारा उन्हें भी तेंदुआ का वीडियो शेयर किया है।जिसको लेकर उन्होंने वन विभाग से इस ओर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया है।उन्होंने कहा कि लोगों के घरों के आसपास तेंदुआ का दिखना चिंताजनक है, जहां तेंदुआ दिखा है वह लोगों का आम रास्ता है और यहां से लोग दिन-रात सफर करते है। इसको लेकर वन विभाग से आग्रह किया है कि दोबारा तेंदुआ दिखता है तो उस स्थान पर पिंजरा लगाया जाए।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *