63 टूरिस्ट जंजैहली के होटल में फंस गए थे।
हिमाचल प्रदेश के मंडी में फंसे 63 टूरिस्टों को बाढ़ प्रभावित इलाके से सुरक्षित निकाल लिया गया है। सराज क्षेत्र में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण विभिन्न राज्यों के 63 टूरिस्ट जंजैहली के एक निजी होटल में फंस गए थे। जिला प्रशासन ने आज इन सभी टूरिस्टों
.
टूरिस्टों को रायगढ़, शंकर देहरा और करसोग के रास्ते पुलिस सुरक्षा के साथ उनके गंतव्य की ओर भेजा गया। करसोग के शंकर देहरा में तहसीलदार डॉ. वरुण गुलाटी और नायब तहसीलदार शांता शुक्ला ने पर्यटकों का स्वागत किया। उन्हें खाद्य सामग्री भी दी गई।
डीसी अपूर्व देवगन ने बताया कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने लोक निर्माण विभाग के साथ मिलकर दिन-रात काम किया। पहले शंकरदेहरा और फिर जंजैहली तक सड़क बहाल की गई। इससे राहत और बचाव कार्यों में तेजी आई।

भारी बारिश और भूस्खलन के कारण टूरिस्टों फंस गए थे।
अंबाला के टूरिस्ट अजय सैनी और उनकी पत्नी एक दिन के लिए घूमने आए थे। उत्तर प्रदेश के शामली निवासी वैभव और उनके परिवार भी यहां फंस गए थे। सभी टूरिस्टों ने राज्य सरकार और प्रशासन की मदद की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने उन्हें कोई परेशानी नहीं होने दी और उनके परिजनों से संपर्क करवाने में भी मदद की।
63 टूरिस्टों पूरी लिस्ट देखिए… आज सुरक्षित घर वापसी करने वालों में पानीपत की अमाया, अंशुल, शिवा, वरुण प्रिया, ऊषा, युग, शामली उत्तर प्रदेश से वैभव, अंकुर, मीनाक्षी, गिरीश, कर्णव, भटिंडा के सिद्धांत कुमार गर्ग, सुधा, क्रिस्टोफर माइकल राज, तमिलनाडु के सर्वनराज, सरवन कुमार, जालंधर के भूपेंद्र सिंह, जुगल, तुषार, राजन कुमार, अनीता शर्मा, फरीदाबाद के अश्वनी कुमार, दिया जैन, कबीर कुमार, साहिल, डिम्पल रहे।
साथ ही मोहाली पंजाब से शशि, अय्यान, रुचित, पटियाला के अमनेंदर सिंह, गुरप्रीत कौर, लुधियाना के बलजिंदर सिंह, अमनप्रीत कौर, जपनीत कौर, मनीष जैन, सुचेता जैन, भव्या जैन, शिया जैन, हरियाणा पंचकुला निवासी हिमांशु, निमिषा, सरोज, धरव, अव्यक्त, कुरुक्षेत्र निवासी पुनीत, वंदना सिंगला, तन्वी, इशनूर सिंगला, रोहिणी दिल्ली से विकास गर्ग, दिव्या गर्ग, काव्या गर्ग, सुहानी गर्ग, कृषभ गर्ग, दिल्ली निवासी मुकेश डागर, सुनीता, जालंधर निवासी राजीव कुमार, अपर्णा, आदित्य और समीर तथा अंबाला के अजय सैनी व उनकी धर्मपत्नी तथा चालक दल के सदस्य शामिल हैं।